???::11 ?????? ?????? ?? ???? ???????
ओके::11 वर्षीय बालिका ने खाया कीटनाशक नगर प्रतिनिधि, गोड्डासदर प्रखंड के कन्हवारा गांव में 11 वर्षीय बालिका करीना कुमारी ने कीटनाशक दवा खा ली. जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिये भरती कराया गया. परिजनों के अनुसार घर में छठ पर्व की तैयारी में सभी सदस्य जुटे हुये […]
ओके::11 वर्षीय बालिका ने खाया कीटनाशक नगर प्रतिनिधि, गोड्डासदर प्रखंड के कन्हवारा गांव में 11 वर्षीय बालिका करीना कुमारी ने कीटनाशक दवा खा ली. जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में इलाज के लिये भरती कराया गया. परिजनों के अनुसार घर में छठ पर्व की तैयारी में सभी सदस्य जुटे हुये थे. इस बीच खेलते-खेलते बालिका ने भूलवश घर में रखा ढीला मारने की दवा खा ली. अस्पताल में चिकित्सकों की देख-रेख में उसका इलाज किया जा रहा है. स्लाइन बालिका को चढ़ाया गया है. चिकित्सकों ने बताया कि स्थिति में सुधार हो रहा है. बालिका खतरे से बाहर बतायी जाती है.