???::???? ???, ??? ??????
ओके::सड़क जाम, लोग परेशान फ्लैग-मेहरमा बाइपास पर दो वाहन के ड्राइवर भिड़े -वाहन साइड देने में ड्राइवरों से हुई कहासुनी-पुलिस बनी रही मूकदर्शक-छठ व्रतियों को खरीदारी में परेशानी प्रतिनिधि, मेहरमामेहरमा थाना क्षेत्र के मेहरमा बाइपास रोड में एक घंटे सड़क जाम रहा. शाम करीब पांच बजे ट्रक ड्राइवर व ऑटो ड्राइवर में वाहन के साइड […]
ओके::सड़क जाम, लोग परेशान फ्लैग-मेहरमा बाइपास पर दो वाहन के ड्राइवर भिड़े -वाहन साइड देने में ड्राइवरों से हुई कहासुनी-पुलिस बनी रही मूकदर्शक-छठ व्रतियों को खरीदारी में परेशानी प्रतिनिधि, मेहरमामेहरमा थाना क्षेत्र के मेहरमा बाइपास रोड में एक घंटे सड़क जाम रहा. शाम करीब पांच बजे ट्रक ड्राइवर व ऑटो ड्राइवर में वाहन के साइड देने के चक्कर में कहासुनी हो गयी. देखते ही देखते दोनों में बात बढ़ गयी और झगड़ा हो गया. रविवार को बड़ी संख्या में इस मार्ग से ईशीपुर, बाराहाट बाजार जा रहे सैकड़ों छठ व्रतियों को जाम से जूझना पड़ा. इस दौरान मेहरमा थाना की पुलिस मूकदर्शक बनी रही. बाद में मेहरमा थाना की पुलिस ट्रक व ऑटो ड्राइवर के साथ जाम स्थल पर पंचायती कर मामले को सलटा दिया. इसके बाद यातायात सुलभ हो पाया. मेहरमा थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि दोनों ड्राइवर के बीच वाहन साइड देने के क्रम में झड़प हो गयी थी. दोनों को समझा-बुझा कर भेज दिया गया.