??? ::: ???????? ?????? ?? ????? ???? ?? ???

आके ::: निपनियां पंचायत की महिला वोटर की रायविकास करने वाले ही देंगे वोट तसवीर- 23 में एक साथ महिलाऐं , 24 से 29 तक वोटरों की रिनेम कर संवाददाता, गोड्डा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पंचायतों में सरगरमी तेज हो गयी है. पहले चरण के लिये मतदान की तारीख नजदीक आ रही है. महिलाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 10:28 PM

आके ::: निपनियां पंचायत की महिला वोटर की रायविकास करने वाले ही देंगे वोट तसवीर- 23 में एक साथ महिलाऐं , 24 से 29 तक वोटरों की रिनेम कर संवाददाता, गोड्डा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पंचायतों में सरगरमी तेज हो गयी है. पहले चरण के लिये मतदान की तारीख नजदीक आ रही है. महिलाओं में पंचायत चुनाव को लेकर काफी उत्सुकता है. महिलाएं भी अपने मन मुताबिक जन प्रतिनिधि चुनने के लिये स्वतंत्र हैं. महिलाएं स्वच्छ एवं योग्य उम्मीदवार चुनना चाहती है. ताकि पंचायत का विकास आने वाले पांच सालों में तेजी से हो सके. कैसा हो पंचायत प्रतिनिधि विषय पर प्रभात खबर कुछ महिलाओं की राय जानने कोशिश की है. आइये देखें उनकी नजर में कैसा हो पंचायत प्रतिनिधि. वोट के दिन अपना मत सबसे पहले देंगे. इसके बाद अन्य काम करेंगें. वोट के दिन किसी भी तरह की बात व परेशानी को छोड़कर पहला काम होगा मतदान करना.- बीनू देवी , महिला वोटर विकास करने वाले प्रत्याशी व लोगों के सुख दुख में हमेशा साथ रहने वाले ही वोट देंगे.-फूलो देवी , महिला वोटर पंचायत में सही काम करने वालों की पहचान हम महिलाओं को है. अब महिलाओं को कम आंकना लोगों की भूल है. इस चुनाव में वोट देकर अपना नेता चुनेंगे.-भुमेश्वरी देवी , महिला वोटर पंचायत का विकास बगैर अच्छे उम्मीदवार के जीत के संभव नहीं है. अपना अच्छा मुखिया व पंचायत प्रतिनिधि बनाकर स्वयं का विकास करेंगे.- झरनी देवी , महिला वोटर पंचायत चुनाव सबसे बड़ा चुनाव है. अपने पंचायत के विकास का जिम्मा हम सभी महिलाओं के हाथों में है. अच्छे लोगों को चुनेंगे. – घोघो देवी , महिला वोटरपंचायत के विकास के लिये अच्छे पंचायत प्रतिनिधियों का चुनकर आना बेहतर है. चुनाव में बेहतर प्रत्याशी की जीत से ही लोगों का विकास होगा.-मीना देवी, महिला वोटर