profilePicture

???::????? ??? ?? ????? ?? ???? ??????? ???????????? ?? ????? ????

ओके::प्रथम चरण के चुनाव को लेकर विभिन्न प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत – जिला परिषद प्रत्याशी लक्ष्मी चक्रवर्ती, ओम प्रकाश बरई ने किया जनसंपर्क – मुखिया प्रत्याशी मो असरूद्दीन, मो मकसूद आलम ने किया जनसंपर्क तसवीर- 33 में जिप प्रत्याशी ओम प्रकाश बरई , 34 में रेली निकालते मो. असरूददीन अंसारी संवाददाता, गोड्डा/पोड़ैयाहाट पंचायत चुनाव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 10:28 PM

ओके::प्रथम चरण के चुनाव को लेकर विभिन्न प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत – जिला परिषद प्रत्याशी लक्ष्मी चक्रवर्ती, ओम प्रकाश बरई ने किया जनसंपर्क – मुखिया प्रत्याशी मो असरूद्दीन, मो मकसूद आलम ने किया जनसंपर्क तसवीर- 33 में जिप प्रत्याशी ओम प्रकाश बरई , 34 में रेली निकालते मो. असरूददीन अंसारी संवाददाता, गोड्डा/पोड़ैयाहाट पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के प्रचार-प्रसार ने जोर पकड़ लिया है. विभिन्न पद के लिये खड़े प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं से संपर्क कर अने पक्ष में मतदान करने की अपील की. 22 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है. गोड्डा प्रखंड के जिला परिषद प्रत्याशी लक्ष्मी चक्रवर्ती के प्रचार-प्रसार का काम स्वयं लक्ष्मी ने संभाल ली है. उनके साथ महिला टीम में शामिल सुमित्रा देवी, सत्यभामा देवी द्वारा बूढ़ी कूड़ा पंचायत के सियारकटिया, बूढ़ी कुड़ा, डुल्लू, दामा, रोल्डी, जामकुंदर गांव के लोगों से मिलकर पक्ष में मतदान करने की अपील किया. वहीं जिप प्रत्याशी ओमप्रकाश बरई ने रविवार को मखनी पंचायत में जनसंपर्क कर लोगों से अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की. श्री बरई के साथ दर्जनों समर्थक शामिल थे. मुखिया प्रत्याशियों ने भी लगायी ताकत सदर प्रखंड के नुनबट्टा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मो असरूद्दीन अंसारी ने पंचायत के विभिन्न गांवों में शामिल वारिसटांड़, निपनियां, पिपरटोला, सुंदरमोड़ सहित 22 टोला में रैली निकाल कर लोगों से अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की. श्री अंसारी के साथ शंकर ठाकुर, महेश ठाकुर, हरगोविंद महतो, सनत सोरेन, जितेंद्र ठाकुर, चंद्रमोहन, प्रभुराम, मुकुंद महतो, मुकेश ठाकुर, मुनीलाल मरांडी, मरमानंद मड़ैया, नलनी टुडू, श्याम सुंदर महतो, गुरुदास, मंगल यादव, ललन महतो, गिरधारी राय आदि शामिल थे. वहीं पंचरूखी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मो महमूद आलम ने पंचरूखी के नीचे टोला के वोटरों से संपर्क कर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की. इस दौरान मो अब्दुल अंसारी, वाहिद अंसारी, मो समीमउद्दीन अंसारी, रियाजउद्दीन अंसारी, मो हदिश अंसारी, मो अकबर अंसारी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version