???::?????? ????? ??? ??? ?? ???? ??? ????
ओके::शिवपुर कझिया नदी घाट की नहीं हुई सफाई तसवीर:02 में कझिया नदी घाट की, 03 में सजाने में जुटेप्रतिनिधि, गोड्डा सदर प्रखंड के शिवपुर कझिया नदी छठ घाट की साफ-सफाई का काम अब तक नहीं हो पाया है. कझिया नदी स्थित छठ घाट पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु छठ का अर्घ्य देने पहुंचते हैं. […]
ओके::शिवपुर कझिया नदी घाट की नहीं हुई सफाई तसवीर:02 में कझिया नदी घाट की, 03 में सजाने में जुटेप्रतिनिधि, गोड्डा सदर प्रखंड के शिवपुर कझिया नदी छठ घाट की साफ-सफाई का काम अब तक नहीं हो पाया है. कझिया नदी स्थित छठ घाट पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु छठ का अर्घ्य देने पहुंचते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि सफाई को लेकर जिला प्रशासन हमेशा उदासीन रवैया बनाये रखता है. इसको लेकर छठव्रतियों में जिला प्रशासन के खिलाफ खासा अाक्रोश भी है. यहां तक कि आने-जाने के लिये लाइटिंग आदि की भी व्यवस्था नहीं की गयी है. जिससे छठव्रतियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मालूम हो कि कझिया नदी से सटे नगर पंचायत की ओर से शहर का कूड़ा-कचरा फेंके जाने के कारण मलवा जमा हो जाता है.