???::?????? ????? ?? ??????-?????? ??? ???????????? ?? ????? ????

ओके::पंचायत चुनाव के प्रचार-प्रसार में प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत-गोड्डा मध्य जिप प्रत्याशी बसंती देवी ने जनसंपर्क अभियान किया तेज-जिप सदस्य प्रत्याशी मंजू देवी समर्थक प्रत्याशी के समर्थन में मांग रहे वोट तस्वीर: 31 जिप सदस्य प्रत्याशी बसंती देवी डोर टू डोर पहुंच कर वोट मांगती, 32 जिप सदस्य प्रत्याशी मंजू देवी के समर्थक गांव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 10:27 PM

ओके::पंचायत चुनाव के प्रचार-प्रसार में प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत-गोड्डा मध्य जिप प्रत्याशी बसंती देवी ने जनसंपर्क अभियान किया तेज-जिप सदस्य प्रत्याशी मंजू देवी समर्थक प्रत्याशी के समर्थन में मांग रहे वोट तस्वीर: 31 जिप सदस्य प्रत्याशी बसंती देवी डोर टू डोर पहुंच कर वोट मांगती, 32 जिप सदस्य प्रत्याशी मंजू देवी के समर्थक गांव में भ्रमण करतेनगर प्रतिनिधि, गोड्डात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान में महज तीन दिन शेष रह गये हैं. प्रचार-प्रसार में चुनाव मैदान में डटे प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार में पूरी तरह से ताकत झोंक दिया है. प्रत्याशी डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं. गोड्डा मध्य सीट से जिप सदस्य महिला प्रत्याशी बसंती देवी ने बुधवार को जिप मध्य क्षेत्र के दर्जनों गांवों का भ्रमण किया. इस दौरान वे मतदाताओं से मिली और अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. इस दौरान मानिकपुर, रतनपुर, गायछांद, तरवारा, कौवाढाप, चिनाढाप आदि स्थानों में दौरा किया है. वहीं गोड्डा मध्य सीट से ही जिप सदस्य प्रत्याशी मंजू देवी के समर्थन में समर्थकों ने जनसंपर्क अभियान चालाया. इस दौरान वोटरों से मिलकर मंजू देवी के पक्ष में वोट करने की अपील की. इस दौरान चिनाढाप, कौवाढाप, पंचरूखी ढाड़ाचक आदि गांवों का भ्रमण किया. वहीं जिप सदस्य प्रत्याशी बसंती देवी के समर्थन में समर्थकों ने क्षेत्र में मतदाताओं से मिल कर उनके पक्ष में वोट करने की अपील की. इस दौरान नागो देवी, विमला देवी, चांदनी देवी, शिवचरण मुर्मू आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version