????? ??? ?? ??? ????? ?? ????? ???
तीसरे चरण के नाम वापसी के अंतिम दिन44 ने लिया नामांकन प्रपत्र वापसआज बंटेंगे चुनाव चिह्न प्रतिनिधि, गोड्डापंचायत चुनाव के तीसरे चरण के नाम वापसी के अंतिम दिन मेहरमा, ठाकुरगंगटी व बोआरीजोर से कुल 42 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र वापस लिया.इसमें जिला परिषद के लिये मेहरमा से राजकुमारी देवी व बोआरीजोर के एक प्रत्याशी है. […]
तीसरे चरण के नाम वापसी के अंतिम दिन44 ने लिया नामांकन प्रपत्र वापसआज बंटेंगे चुनाव चिह्न प्रतिनिधि, गोड्डापंचायत चुनाव के तीसरे चरण के नाम वापसी के अंतिम दिन मेहरमा, ठाकुरगंगटी व बोआरीजोर से कुल 42 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र वापस लिया.इसमें जिला परिषद के लिये मेहरमा से राजकुमारी देवी व बोआरीजोर के एक प्रत्याशी है. नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद जिला परिषद के उम्मीदवारों की संख्या 91 से 89 हो गयी है. इन प्रत्याशियों के बीच शुक्रवार को चुनाव चिह्न का आवंटन किया जायेगा. मेहरमा में मुखिया के 24 प्रत्याशी ने लिया नाम वापस18 ग्राम पंसस प्रत्याशी ने वापस लिया नामांकन प्रपत्र मेहरमा में भी नाम वापसी की प्रक्रिया हुई. इसमें मुखिया के 24 तथा वार्ड सदस्य के 18 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रपत्र वापस लिया. इनके बीच निर्वाची पदाधिकारी राजीव कुमार शुक्रवार को चुनाव चिह्न आवंटित करेंगे. वहीं निर्विरोध निर्वाचित कुल 61 प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा.