???::???? ????? ????????? ?? ???? ???-?? ??? ??????

ओके::जिला परिषद प्रत्याशी ने किया डोर-टू डोर संपर्कगोड्डा. गोड्डा पूर्वी के जिला परिषद प्रत्याशी लक्ष्मी चक्रवर्ती ने शुक्रवार को डोर-टू-डोर संपर्क कर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. इस दौरान सैकड़ों समर्थक साथ थे. नुनबट्टा, निपनियां, झिलुबा, बुढ़ीकुरा आदि गांवों में भी जनसंपर्क अभियान चलाया गया. ………………………………………………………मुखिया प्रत्याशी ने भी झोंकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 10:13 PM

ओके::जिला परिषद प्रत्याशी ने किया डोर-टू डोर संपर्कगोड्डा. गोड्डा पूर्वी के जिला परिषद प्रत्याशी लक्ष्मी चक्रवर्ती ने शुक्रवार को डोर-टू-डोर संपर्क कर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. इस दौरान सैकड़ों समर्थक साथ थे. नुनबट्टा, निपनियां, झिलुबा, बुढ़ीकुरा आदि गांवों में भी जनसंपर्क अभियान चलाया गया. ………………………………………………………मुखिया प्रत्याशी ने भी झोंकी ताकतगोड्डा. पांडुबथान पंचायत से मुखिया पद प्रत्याशी रंभा देवी ने जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान वे मतदाताओं से मिलीं और अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. मौके पर कई समर्थक साथ थे. वहीं पंचायत के आधे दर्जन गांवों जिनमे पुनसिया, कठौन, पांडुबथान आदि गांवों में भी जनसंपर्क अभियान चलाया गया.