23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::???? ?? ?????? ? ??? ?? ???!

ओके::रोगी की कमजोरी व ठंड से मौत!फ्लैग-दो दिन से पड़ा था सदर अस्पताल के पुराने भवन के पास खुले आसमान में, किसी ने नहीं ली सुधि-शुक्रवार रात 11 बजे जागा अस्पताल प्रबंधन- कैदी वार्ड में भरती कर किया इलाज शुरू-इलाज के दौरान हुई मौततस्वीर: 06 कैदी वार्ड में दम टूटने के बाद लाचार, 07 मामला […]

ओके::रोगी की कमजोरी व ठंड से मौत!फ्लैग-दो दिन से पड़ा था सदर अस्पताल के पुराने भवन के पास खुले आसमान में, किसी ने नहीं ली सुधि-शुक्रवार रात 11 बजे जागा अस्पताल प्रबंधन- कैदी वार्ड में भरती कर किया इलाज शुरू-इलाज के दौरान हुई मौततस्वीर: 06 कैदी वार्ड में दम टूटने के बाद लाचार, 07 मामला दर्ज करती पुलिसनगर प्रतिनिधि, गोड्डा…और आखिरकार सदर अस्पताल परिसर में कालाजार रोगी की मौत हो गयी. कमजोरी व ठंड के कारण उसकी मौत हुई है. बता दें कि सदर अस्पताल के पुराने भवन के ओटी के सामने कालाजार से ग्रसित रोगी दो दिनों तक एक मैली चादर ओढ़े जिंदगी व मौत से जूझता रहा था. लेकिन किसी ने भी इस लाचार की सुधि नहीं ली. यहां तक की अस्पताल प्रबंधन ने भी ध्यान नहीं दिया. शुक्रवार की रात 11 बजे प्रबंधन ने कैदी वार्ड में कराया भरती मीडिया द्वारा अस्पताल प्रबंधन को शुक्रवार की देर शाम मामले की जानकारी दी गयी. इसके बाद आनन-फानन में अस्पताल के मैनेजर मुकेश कुमार ने लाचार कैदी को वार्ड में भरती करा कर इलाज प्रारंभ कराया. इसी दौरान रोगी की मौत हो गयी. छोटे नाम व धोरैया घर होना पुलिस को बताया गयालाचार की मौत की सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस अस्पताल पहुंच कर मामले की जानकारी ली. अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को बताया गया कि 35 वर्षीय इस लाचार व्यक्ति का नाम छोटे तथा पिता का नाम कांग्रेस है. छोटे धोरैया थाना के धोरैया का रहने वाला था.——————————-रात के वक्त मामले की जानकारी मिलने के बाद रोगी को सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में भरती कर इलाज प्रारंभ कर दिया गया था. रोगी के शरीर से दुर्गंध आ रहा था. जांच के दौरान ही रोगी की मौत हो गयी. पुलिस को मामले की जानकारी देकर पोस्टमार्टम के लिये शव को भेज दिया गया है. -मुकेश कुमार, मैनेजर, सदर अस्पताल.——————————-मामले को लेकर यूडी केस दर्ज किया गया है.-बिजेंद्र सिंह, दारोगा नगर थाना.-

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें