profilePicture

???::??? ???????? ??? ?????? 232 ? 238 ???????????? ????? ??

ओके::घाट पहाड़पुर बूथ संख्या 232 व 238 अतिसंवेदनशील घोषित हो फ्लैग-आरक्षी अधीक्षक को पत्राचार कर ग्रामीणों ने की मांग -बूथों पर पारा मिलिटरी व सुरक्षा बल पर्याप्त संख्या में देने की मांग-गड़बड़ी की आशंका को देखते हुये ग्रामीणों ने की मांगनगर प्रतिनिधि, गोड्डासदर प्रखंड के दो बूथों को अति संवेदनशील घोषित करने की मांग ग्रामीणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 9:53 PM

ओके::घाट पहाड़पुर बूथ संख्या 232 व 238 अतिसंवेदनशील घोषित हो फ्लैग-आरक्षी अधीक्षक को पत्राचार कर ग्रामीणों ने की मांग -बूथों पर पारा मिलिटरी व सुरक्षा बल पर्याप्त संख्या में देने की मांग-गड़बड़ी की आशंका को देखते हुये ग्रामीणों ने की मांगनगर प्रतिनिधि, गोड्डासदर प्रखंड के दो बूथों को अति संवेदनशील घोषित करने की मांग ग्रामीणों ने की है. ग्रामीणों ने आरक्षी अधीक्षक को इस बाबत पत्राचार किया है. ग्रामीणों ने पत्र में यह जिक्र किया है कि पिछले पंचायत चुनाव में सदर प्रखंड अंतर्गत घाट पहाड़पुर पंचायत के बूथ संख्या 232 व 238 में असामाजिक तत्वों द्वारा गड़बड़ी की गयी थी. घटना की पुनरावृति के आशंका को देखते हुये ग्रामीणों ने दोनों बूथों को अतिसंवेदनशील घोषित करने की मांग की है. ग्रामीणों ने इन बूथों को अतिसंवेदनशील घोषित करने के साथ वहां पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल व पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की मांग की है. ताकि ग्रामीण निर्भिक होकर मतदान कर सके. ग्रामीणों में शैलेंद्र कुमार, पंकज कुमार, नरेश यादव, संजय कुमार, राकेश कुमार, बलराम, अनिल कुमार, शनिचर मंडल, लक्ष्मण दास आदि ग्रामीणों ने मामले को लेकर राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के अलावा उपायुक्त व मुफस्सिल थाना प्रभारी को पत्र भेजा है.

Next Article

Exit mobile version