ओके::पोड़ैयाहाट में चुनावी रंजीश में दो गुटों में जमकर मारपीट, सात घायल -आलम व इम्तियाज गुट में हुई भिड़ंत तस्वीर: 02 से 07 तक घायलों की, 08 एंबुलेंस से जाते घायलप्रतिनिधि, पोड़ैयाहाटप्रथम चरण के मतदान के दूसरे ही दिन चुनावी रंजीश में दो गुटों में जमकर मारपीट हो गयी. जिसमे दोनों पक्ष से कुल सात लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया है.जानकारी के अनुसार पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के बांसमुंडी गांव में दो गुटों के बीच सोमवार सुबह जमकर मारपीट हुई. बताया जाता है कि आलम गुट व इम्तियाज गुट आपस में भिड़ गये. मारपीट की घटना को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है.क्या है पुरा मामलारविवार को पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के दिन दोनों गुट में ही माहौल गरम था. इस बीच दोनों गुटों में कई बार ठन गयी. सोमवार की सुबह-सुबह आपस में भिड़ गये. दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चली. ये हुए घायलमारपीट की घटना में एक गुट से आलम अंसारी, नविया अंसारी, मो महुआ, अनंतलाल राय तथा दूसरे गुट से इम्तियाज अंसारी, सवराती अंसारी, कोलमुद्दीन अंसारी, मैमून बीबी घायल हो गयी. गंभीर रूप से घायल आलम अंसारी को पोड़ैयाहाट सीएचसी में इलाज के बाद गोड्डा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.————————–मामले की पूरी तरह से छानबीन की जा रही है. दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. -मनोज कुमार, थाना प्रभारी पोड़ैयाहाट.
???::?????????? ??? ?????? ????? ??? ?? ????? ??? ???? ??????, ??? ????
ओके::पोड़ैयाहाट में चुनावी रंजीश में दो गुटों में जमकर मारपीट, सात घायल -आलम व इम्तियाज गुट में हुई भिड़ंत तस्वीर: 02 से 07 तक घायलों की, 08 एंबुलेंस से जाते घायलप्रतिनिधि, पोड़ैयाहाटप्रथम चरण के मतदान के दूसरे ही दिन चुनावी रंजीश में दो गुटों में जमकर मारपीट हो गयी. जिसमे दोनों पक्ष से कुल सात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement