::????? ???? ?? ?????? ????? ?? ???? ??????? ??????? ??? ?????? ???? ????
::दूसरे टर्म के पंचायत चुनाव को लेकर पथरगामा क्षेत्र में चुनावी तपीश बढ़ी-प्रत्याशियों के ठंड में छूटने लगे पसीने नगर प्रतिनिधि, गोड्डा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे टर्म के दूसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर पथरगामा प्रखंड क्षेत्र में चुनावी तपीश बढ़ गयी है. जैसे-जैसे तिथि पास आ रही राजनीतिक पारा चढ़ने लगा […]
::दूसरे टर्म के पंचायत चुनाव को लेकर पथरगामा क्षेत्र में चुनावी तपीश बढ़ी-प्रत्याशियों के ठंड में छूटने लगे पसीने नगर प्रतिनिधि, गोड्डा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे टर्म के दूसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर पथरगामा प्रखंड क्षेत्र में चुनावी तपीश बढ़ गयी है. जैसे-जैसे तिथि पास आ रही राजनीतिक पारा चढ़ने लगा है. क्षेत्र के मतदात इस बार काफी कुछ उलट-पलट करने के मूड में है. कई प्रत्याशियों को मुंह की खानी पड़ सकती है. वहीं किसी नये व्यक्ति को चांस मिल सकता है. लेकिन सीटों के आरक्षित होने को लेकर भी उम्मीदवारो के चेहरे वैसे ही बदल गये है.