000 ??? ??????? ?? ????? ??? ?? ?????? ?? ??? ???? ???? ?? ???? // ??????? ?? ?????? ??????? ???? ??? ??? ??? ???? ??? ???????

000 सदर अस्पताल के मुख्य गेट पर मनमानी कर लगा दिया जाता है ताला // रोगियों को पूराने अस्पताल होकर नये भवन में जाने में परेशानी तस्वीर: 14 नये अस्पताल भवन के मुख्य गेट का ताला खोलवाने को आवाज लगाती महिलानगर प्रतिनिधि,गोड्डा : आज कल गोड्डा सदर अस्पताल में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 9:42 PM

000 सदर अस्पताल के मुख्य गेट पर मनमानी कर लगा दिया जाता है ताला // रोगियों को पूराने अस्पताल होकर नये भवन में जाने में परेशानी तस्वीर: 14 नये अस्पताल भवन के मुख्य गेट का ताला खोलवाने को आवाज लगाती महिलानगर प्रतिनिधि,गोड्डा : आज कल गोड्डा सदर अस्पताल में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है. अस्पताल में जिसके मन में जो आ रहा है, किये जा रहा है. अस्पताल में प्रबंधन नाम की कोई चीज दिखाई नहीं दे रही है. एक सप्ताह से नये अस्पताल भवन का ट्रेड कुछ चेंज कर मनमाने ढंग से कार्य कलाप किया जा रहा है. सदर अस्पताल के नये भवन के मुख्य गेट पर ताला लगाने जैसी मनमानी कारवाई की जा रही है. जिस कारण रोगियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रोगियों को पूराने अस्पताल भवन होकर नये अस्पताल भवन में जाना पड़ रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्पताल में सुरक्षा कर्मियों व सफाई कर्मियों को एक प्राईवेट कंपनी के अधीन रखा गया है. उन कर्मियों का एक सुपरवाईजर है. जो अस्पताल में अपनी व्यवस्था को संचालित कर रहा है. उसके द्वारा ही कर्मियों को निर्देश देकर नये अस्पताल भवन के मुख्य गेट में ताला लगाने की कारवाई कर दी जाती है. ऐसा नही है कि हमेशा ताला लगा रहता है. कभी कभार ताला खोल भी दिया जाता है. इधर, सोमवार को ओपीडी के समय ताला लगाने की सुचना पर अस्पताल के मैनेजर मुकेश कुमार द्वारा मुख्य गेट का ताला खोलवाने का काम किया गया.

Next Article

Exit mobile version