???::????? ????, ?? ????
ओके::मैजिक पलटी, दो घायल -तेलगामा के पास हुआ हादसा-चालक वाहन छोड़ कर फरार -पुलिस वाहन जब्त कर जांच में जुटीतस्वीर: 01 दुर्घटनाग्रस्त वाहन, 02 व 03 घायल कीप्रतिनिधि, बोआरीजोरललमटिया थाना क्षेत्र के तेलगामा-ललमटिया मुख्य मार्ग में मंगलवार को मैजिक वाहन पलट गयी. जिसमे दो लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार मेहरमा के सिंघाड़ी गांव […]
ओके::मैजिक पलटी, दो घायल -तेलगामा के पास हुआ हादसा-चालक वाहन छोड़ कर फरार -पुलिस वाहन जब्त कर जांच में जुटीतस्वीर: 01 दुर्घटनाग्रस्त वाहन, 02 व 03 घायल कीप्रतिनिधि, बोआरीजोरललमटिया थाना क्षेत्र के तेलगामा-ललमटिया मुख्य मार्ग में मंगलवार को मैजिक वाहन पलट गयी. जिसमे दो लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार मेहरमा के सिंघाड़ी गांव से सब्जी लोड कर मैजिक वाहन गोड्डा की ओर आ रही थी. इसी क्रम में तेलगामा के पास पलट गयी. दुर्घटना में कृषक दीपक कुमार (22 वर्ष), कृषक पप्पू कुमार (25 वर्ष) घायल हो गया. वाहन पलटने के बाद चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया. ललमटिया थाना पुलिस द्वारा घायल को इलाज के लिये महगामा रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस ने वाहन को कब्जे में कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन में लगी है.