??? :: ?????? ??? ???? ?? ?? ???? ??????? ?? ??????

ओके :: महगामा में कृषि रथ ने किया किसानों को जागरूकतसवीर: 13 कृषि रथ को रवाने करते पदाधिकारीमहगामा. महगामा प्रखंड परिसर से मंगलवार को जिला कृषि यात्रा रथ को डीएओ सुरेश तिर्की सहित प्रखंड कृषि प्रसार पदाधिकारी व सहकारिता प्रसार पदाधिकारी ने हरी झंडी रवाना किया. डीएओ ने बताया कि कृषि रथ प्रखंड के सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 9:25 PM

ओके :: महगामा में कृषि रथ ने किया किसानों को जागरूकतसवीर: 13 कृषि रथ को रवाने करते पदाधिकारीमहगामा. महगामा प्रखंड परिसर से मंगलवार को जिला कृषि यात्रा रथ को डीएओ सुरेश तिर्की सहित प्रखंड कृषि प्रसार पदाधिकारी व सहकारिता प्रसार पदाधिकारी ने हरी झंडी रवाना किया. डीएओ ने बताया कि कृषि रथ प्रखंड के सभी पंचायतों में घुमकर किसानों को जागरूक करेगा. किसानों को मिलने वाले बीज, खाद आदि की जानकारी सहित खेती से जुड़े अन्य विषयों पर जानकारी रथ के माध्यम से किसानों को दी जायेगी. रथ ने महगामा के सरभंगा, महगामा, सरौतिया, मुहानी, दिग्घी, नयानगर आदि गांवों का भ्रमण किया.