??? :: ?????? ?? ??????? ????????? ??? ???? ?????? ?? ?? ??? ???????
ओके :: महगामा के ग्रामीण क्षेत्रों में आचार संहिता का हो रहा उल्लंघन तसवीर:14 पोल मे चिपकाया पोस्टरप्रतिनिधि, महगामा महगामा प्रखंड के दर्जनों गांव में आचार संहिता उल्लंघन अभ्यर्थियों द्वारा किया जा रहा है. प्रत्याशियों ने पोस्टर व परचा सरकारी पोल व दीवारों ने चिपका दिया है. सरकारी स्थानों पर भी प्रत्याशियों का बड़ा बैनर […]
ओके :: महगामा के ग्रामीण क्षेत्रों में आचार संहिता का हो रहा उल्लंघन तसवीर:14 पोल मे चिपकाया पोस्टरप्रतिनिधि, महगामा महगामा प्रखंड के दर्जनों गांव में आचार संहिता उल्लंघन अभ्यर्थियों द्वारा किया जा रहा है. प्रत्याशियों ने पोस्टर व परचा सरकारी पोल व दीवारों ने चिपका दिया है. सरकारी स्थानों पर भी प्रत्याशियों का बड़ा बैनर टंगा हुआ है. इधर, निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ उदय कुमार ने बताया कि आचार संहिता के नियमों की अनदेखी नहीं होगी. उल्ल्ंघन हुआ तो कार्रवाई की जायेगी.