?????? ?? ??? ?? ????? ????????
मेहरमा के सियारडीह गांव में छापेमारी हथियार के साथ मो सजमुल गिरफ्तार 2014 में सजमुल बम बनाते हुआ था घायल छापेमारी में नक्सली साहित्य तथा सौ से अधिक कैसेट हुआ था बरामद – चुनाव पूर्व पुलिस को बड़ी सफलता – पुलिस को इसके शार्गिद की तलाशने – सियारडीह व आसपास शांतिपाल के नक्सली परचे गिराने […]
मेहरमा के सियारडीह गांव में छापेमारी हथियार के साथ मो सजमुल गिरफ्तार 2014 में सजमुल बम बनाते हुआ था घायल छापेमारी में नक्सली साहित्य तथा सौ से अधिक कैसेट हुआ था बरामद – चुनाव पूर्व पुलिस को बड़ी सफलता – पुलिस को इसके शार्गिद की तलाशने – सियारडीह व आसपास शांतिपाल के नक्सली परचे गिराने में था सजमुल का हाथ : एसपी संवाददाता, गोड्डा/मेहरमा मंगलवार की दोपहर बाद मेहरमा थाना क्षेत्र के सियारडीह गांव से मो सजमुल नामक कथित नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मेहरमा व ठाकुरगंगटी थाना की पुलिस इंस्पेक्टर के नेतृत्व में गुप्त सूचना पर छापेमारी कर सजमुल को गिरफ्तार किया गया है. सजमुल पूर्व से ही बम कांड का आरोपी है. इसके पास से नक्सली परचे तथा कैसेट आदि मिले है. पुलिस के अनुसार, सजमुल के पास से एक देसी कटटा व थ्री -15 के चार जिंदा कारतूस बरामद किया है. नक्सली के साथ अापराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में पुलिस को भनक मिलते ही आॅपरेशन कर सफलता पायी है. क्या है मामला मंगलवार को मेहरमा थाना प्रभारी विजय सिंह तथा ठाकुरगंगटी थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद के साथ सुरक्षा जवानों को इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार सिन्हा ने सियारडीह गांव में छापेमारी की गयी. दौरान गांव में पुलिस की भनक मिलते ही मो. सजमुल भागने लगा पुलिस द्वारा खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने गिरफ्तारी के साथ ही सजमुल के पास देसी कट्टा के साथ चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. सजमुल पहले से रहा है नक्सली गतिविधि में शामिल 2014 में सजमुल अपने गांव सियार डीह में 2014 में बम बनाने के दौरान विस्फोट के कारण घायल हो गया था. मेहरमा थाना कांड संख्या 94/14 में मामला दर्ज किया गया . पुलिस द्वारा घायल सजमुल को बाराहाट के पास से निजी क्लिनिक में ईलाज के दौरान कुछ साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया था. 2014 में पुलिस द्वारा छापेमारी के दौरान सजमुल के घर से शांतिपाल नक्सली संगठन से जुड़े साहित्य, परचा तथा सैकड़ों की संख्या में कैसेट बरामद किया गया था. ………………………………. ” मो. सजमुल को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तारी के दौरान एक देसी कट्टा व चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. सजमुल पहले नक्सली से जुड़ा था, मगर अभी वो अपराध की योजना में किसी घटना को अंजाम देने की तैयारी में था. – विजय कुमार सिंह , थाना प्रभारी मेहरमा ………………………………………….. ” मो सजमुल के साथ इसे अन्य साथियों की तलाशी की जा रही है. शांतिपाल संगठन से जुड़ा था, चार दिन पहले सियारडीह के पास नक्सली पोस्टर फेंकने में इसी का हाथ बताया जा रहा है . पुलिस मामले की पूरी तहकीकात कर रही है ”- संजीव कुमार , एसपी गोड्डा तसवीर- 05 में मो. सजमुल की थाना में गिरफतार