पैंकर के बीच बंटा शरबत
गोड्डा : मुहर्रम की सातवीं तारिख पर शहर में पैंकर निकाला गया. निर्धारित कार्यक्रम के तहत बड़े इमामबाड़ा से पैंकर विभिन्न इमामबाड़ा का परिक्रमा किया. करीब 51 क ी संख्या में पैंकर बड़ा इमामबाड़ा के बाद असनबनी, रौशनबाग व चपरासी मुहल्ला के इमामबाड़े का भ्रमण किया. पैंकर या अली या हुसैन का नारा बुलंद करते […]
गोड्डा : मुहर्रम की सातवीं तारिख पर शहर में पैंकर निकाला गया. निर्धारित कार्यक्रम के तहत बड़े इमामबाड़ा से पैंकर विभिन्न इमामबाड़ा का परिक्रमा किया. करीब 51 क ी संख्या में पैंकर बड़ा इमामबाड़ा के बाद असनबनी, रौशनबाग व चपरासी मुहल्ला के इमामबाड़े का भ्रमण किया.
पैंकर या अली या हुसैन का नारा बुलंद करते हुए स्थानीय मुलर्स टैंक के पास करबला तक गये. अपने पारंपरिक वस्त्र पहने पैंकर दौड़ लगाकर सभी स्थानों का परिक्रमा किया. इसमें बच्चों से लेकर वृद्ध तक शामिल थे.
सड़क पर लेट गये बीमार
ऐसी मान्यता है कि पैंकर के लांघने से लंबे समय से चली आ रही बीमारी को मुक्ति मिलती है. मुहल्लो में जगह जगह सड़क पर कई बीमार लोग लेट गये. पैंकर दौड़ लगाने के दौरान सभी बीमार को लांघते हुए बड़े इमामबाड़ा की ओर कूच कर गये. पैंकर के इमामबाड़ा पहुंचते ही कमेटी की ओर से शरबत पिलाई गयी.