ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

मौत के आठ घंटे तक पोल पर झूलता रहा मिस्त्री का शव गोड्डा : शहर के प्रताप नगर मुहल्ले में 11 हजार हाइटेंसन तार को ठीक करने के दौरान बिजली मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गयी. सुबह करीब सात बजे प्रताप नगर मुहल्ले के 11 हजार तार को ठीक करने को अजरुन हजारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2013 4:54 AM

मौत के आठ घंटे तक पोल पर झूलता रहा मिस्त्री का शव

गोड्डा : शहर के प्रताप नगर मुहल्ले में 11 हजार हाइटेंसन तार को ठीक करने के दौरान बिजली मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गयी. सुबह करीब सात बजे प्रताप नगर मुहल्ले के 11 हजार तार को ठीक करने को अजरुन हजारी पोल पर चढ़कर काम कर रहा था.

लोगों के मुताबिक ऑफिस से लाइन कट कर ही काम करने गया था. इसी दौरान किसी ने लाइट दे दी. जिससे खंभे पर ही लटक ही जल कर मिस्त्री की मौत हो गयी. मौत के आठ घंटे बाद नगर थाना की पुलिस खंभे से झुलते लाश को उतारा.

चार घंटा सड़क जाम

ग्रामीणों ने सरकंडा चौक को करीब चार घंटे तक सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों मृतक मिस्त्री के परिजनों को मुआवजा दिये जाने की मांग कर रहे थे. सूचना मिलने पर एसडीओं गोरांग महतों स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाया. श्री महतो ने बिजली फ्रेंचाइजी के साथ-विद्युत विभाग के पदाधिकारी से बात की .देर तक वार्ता के बाद एसडीओ ने मृतक के परिजनों को दो लाख रुपया दिलाया.

ग्रामीणों में आक्रोश

घटना को लेकर ग्रामीणों में पुलिस व बिजली विभाग पर आक्रोश देखा गया. जिला परिषद प्रतिनिधि सह स्थानीय नागरिक बबलू सिंह ने कहा कि लगातार एक के बाद एक बिजली मिस्त्री की मौत हो रही है.

डेढ़ माह पहले सरकंडा चौंक के पास काम कर रहा प्रयाग मंडल नामक मिस्त्री की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी थी. दो माह के अंदर यह दूसरी घटना में एक और मिस्त्री की जान चली गयी.

Next Article

Exit mobile version