?? ???? ?? ?????? ?? ????? ???????? ?? ???? ??????
कम राशि के भुगतान पर मतदान कर्मियों ने किया हंगामा तस्वीर: 14 व 15 समाहरणालय परिसर में खड़े मतदान कर्मी.नगर प्रतिनिधि, गोड्डात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान प्रक्रिया को लेकर मतदान कर्मियों के बीच अग्रिम राशि का वितरण किया गया. मतदान कर्मियों को कम राशि दिये जाने पर कर्मियों ने राशि […]
कम राशि के भुगतान पर मतदान कर्मियों ने किया हंगामा तस्वीर: 14 व 15 समाहरणालय परिसर में खड़े मतदान कर्मी.नगर प्रतिनिधि, गोड्डात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान प्रक्रिया को लेकर मतदान कर्मियों के बीच अग्रिम राशि का वितरण किया गया. मतदान कर्मियों को कम राशि दिये जाने पर कर्मियों ने राशि लेने से इनकार कर दिया. मामले को लेकर दर्जनों मतदान कर्मी उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी से अग्रिम राशि पूरा-पूरा दिये जाने को लेकर समाहरणालय पहुंचे. समाहरणालय में डीसी से नहीं मिल पाने पर उपनिर्वाची पदाधिकारी से पूरा-पूरा अग्रिम राशि दिये जाने की मांग की. लेकिन उनकी ओर से मतदान कर्मियों को कोई आश्वासन नहीं मिलने के बाद समाहरणालय में मतदान कर्मियों द्वारा हंगामा किया. मतदान कर्मियों ने जिला प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी भी की.क्या है मामलामतदान कर्मियों ने बताया कि अग्रिम राशि के रूप में प्रजाइडिंग ऑफिसर को चुनाव अग्रिम राशि में दो हजार के जगह 14 सौ की राशि तथा पॉलिंग ऑफिसर वन, टू व थ्री को 16 सौ की जगह एक हजार राशि दिये जाने पर विरोध कर हंगामा किया गया है.——————————-मतदान कर्मियों को सामग्री मिलने में कोताहीपंचायत चुनाव में मतदान कर्मियों को चुनाव कराने के लिए दिये जाने वाले सामग्री में कोताही बरती जा रही है. कर्मियों के अनुसार प्रथम चरण के मतदान में सामग्री कम दी गयी. इससे मतदान कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है.——————————स्वच्छ मतदान में भागीदारी कराने की उपायुक्त ने की मतदान कर्मियों से अपीलजिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त हर्ष मंगला ने सभी मतदान कर्मियों से अपील की है कि वह स्वच्छ और सफल मतदान कराने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराए. जहां तक मतदान कर्मियों द्वारा यह अफवाह फैलाया जा रहा है कि गोड्डा जिला में चुनाव में जाने वाले मतदान कर्मियों को मानदेय की राशि अन्य जिलों से अपेक्षाकृत कम दी जा रही है, मानदेय राशि के संबंध में जो भी भ्रम उत्पन्न है, राज्य निर्वाचन आयोग तथा अन्य जिलों से वार्ता कर दूर कर लिया जायेगा. यह जानकारी मीडिया कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास हेंब्रम ने दी है.