????? ??? ?? ???? ?? ?????? ???

दूसरे चरण के लिये कल पड़ेगे वोट2697 प्रत्याशियों का फैसला करेंगे 2 लाख 57 हजार 997 मतदाता प्रतिनिधि,गोड्डापंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिये शनिवार को वोट डाला जायेगा. महगामा,पथरगामा तथा बसंतराय क्षेत्र में के 2697 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 2 लाख 57 हजार 997 मतदाता करेंगे. तीनों प्रखंडों के कुल 914 मतदान केंद्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 10:37 PM

दूसरे चरण के लिये कल पड़ेगे वोट2697 प्रत्याशियों का फैसला करेंगे 2 लाख 57 हजार 997 मतदाता प्रतिनिधि,गोड्डापंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिये शनिवार को वोट डाला जायेगा. महगामा,पथरगामा तथा बसंतराय क्षेत्र में के 2697 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 2 लाख 57 हजार 997 मतदाता करेंगे. तीनों प्रखंडों के कुल 914 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. दूसरे चरण में वार्ड सदस्य के लिये 1523, मुखिया के 568, पंचायत समिति सदस्य के 527 व जिला परिषद सदस्य पद के लिये कुल 79 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं. महगामा में जिप के 44, पंसस के 223, मुखिया के 266 तथा ग्राम पंचायत सदस्य के 746 अभ्यर्थी हैं. बसंतराय में जिप के लिये 21, पंसस के 153, मुखिया के 156 व वार्ड सदस्य के लिये कुल 358 अभ्यर्थी हैं. पथरगामा से जिप के लिये 14, पंसस के लिये 151, मुखिया के लिये 146 व वार्ड सदस्य के लिये 419 अभ्यर्थी हैं.