???::???????? ?? ????? ?? ????? ??? ????? ????
ओके::ट्रैक्टर के धक्के से वृद्ध डाक कर्मी घायल-मामला कोरका गांव का तसवीर: 27 घायल वृद्धप्रतिनिधि, गोड्डा पथरगामा थाना क्षेत्र के कोरका गांव में ट्रैक्टर के धक्के से 55 वर्षीय उचित लाल मंडल घायल हो गया. धक्का लगने के कारण वृद्ध सड़क पर ही गिर पड़ा. जिसके कारण उसके दोनों दांत टूट गये. घायल श्री मंडल […]
ओके::ट्रैक्टर के धक्के से वृद्ध डाक कर्मी घायल-मामला कोरका गांव का तसवीर: 27 घायल वृद्धप्रतिनिधि, गोड्डा पथरगामा थाना क्षेत्र के कोरका गांव में ट्रैक्टर के धक्के से 55 वर्षीय उचित लाल मंडल घायल हो गया. धक्का लगने के कारण वृद्ध सड़क पर ही गिर पड़ा. जिसके कारण उसके दोनों दांत टूट गये. घायल श्री मंडल को इलाज के लिये सबसे पहले पथरगामा भेजा गया. बाद में सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायल श्री मंडल डाक कर्मी है. वह डाक बांटकर अपने घर कोरका लौट रहा था. इसी बीच सनातन बगीचा के पास ट्रैक्टर के चपेट मे आने से चोटिल हो गया. जुटे लोगों ने ही वृद्ध को धक्का लगने के बाद उठाया. वहीं ट्रैक्टर चालक दुर्घटना के बाद बालू अनलोड कर फरार हो गया. जुटे लोगों ने ही पथरगामा पुलिस को इसकी सूचना दी.