??? :: ??????? ?? ???????? ?? ??? ???? ?? ??? 500 ???? ???? ?????? ??????? ????
ओके :: पथरगामा के द्वारिचक के बूथ जाने के लिए 500 मीटर पहले छोड़ने पड़ेंगे वाहन – मुख्यालय से सटा है द्वारिचक प्राथमिक विद्यालय बूथ- दो लाख का बना दिया पुलिया मगर एप्रोच नहीं-सकरी गलि से जाना पड़ा मतदान कर्मियों को बूथतस्वीर: 28 बक्शा लेकर पुल पार करते कर्मी, 29 बूथ के अंदर कर्मीसंवाददाता,गोड्डा:पथरगामा मुख्यालय […]
ओके :: पथरगामा के द्वारिचक के बूथ जाने के लिए 500 मीटर पहले छोड़ने पड़ेंगे वाहन – मुख्यालय से सटा है द्वारिचक प्राथमिक विद्यालय बूथ- दो लाख का बना दिया पुलिया मगर एप्रोच नहीं-सकरी गलि से जाना पड़ा मतदान कर्मियों को बूथतस्वीर: 28 बक्शा लेकर पुल पार करते कर्मी, 29 बूथ के अंदर कर्मीसंवाददाता,गोड्डा:पथरगामा मुख्यालय से सटा द्वारिचक बूथ तक जाने के लिए मतदान कर्मियों को नाको चके चबाना पड़ा. मुख्य मार्ग से करीब पांच सौ मीटर पहले ही दो पहिया वाहन तक को छोड़ बूथ जाना होगा. प्राथमिक विद्यालय द्वारिचक के इस बूथ तक जाने के लिए करीब दो लाख के पुल का निर्माण तो कर दिया गया है मगर आठ माह बीतने के बावजूद एप्रोच नहीं बना.