??? :: ??????? ?? ???? ?????? ?????? ???? ??? ???????? ??? 93.26

ओके :: पथरगामा के सबसे ज्यादा वोटिंग वाला बूथ बसभीट्ठा में 93.26सबसे कम लखनपहाड़ी में बूथ पर 46.70 प्रतिशतपथरगामा . पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में पथरगामा प्रखंड में कुल 70 प्रतिशत वोट डाले गये. इसमें सर्वाधिक 93.26 प्रतिशत वाला मतदान केंद्र संख्या 223 बांसभिट्ठा है. यहां 294 में से 277 वोट डाले गये . […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 9:48 PM

ओके :: पथरगामा के सबसे ज्यादा वोटिंग वाला बूथ बसभीट्ठा में 93.26सबसे कम लखनपहाड़ी में बूथ पर 46.70 प्रतिशतपथरगामा . पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में पथरगामा प्रखंड में कुल 70 प्रतिशत वोट डाले गये. इसमें सर्वाधिक 93.26 प्रतिशत वाला मतदान केंद्र संख्या 223 बांसभिट्ठा है. यहां 294 में से 277 वोट डाले गये . दूसरे स्थान पर गंगारामपुर बूथ है. यहां 91 .98 प्रतिशत वोट डाला गया. वोहा पंचायत के उमवि बोहा में 195 बूथ संख्या में कुल 91.21 प्रतिशत वोट डाला गया. सबसे कम पोलिंग का प्रतिशत प्रावि लखनपहाड़ी की रहा. यहां बूथ संख्या- 120 में मात्र 46.70 प्रतिशत वोट डाले गये.

Next Article

Exit mobile version