???::?????? ???????? ??? ???? ????? ????? ???? ??
ओके::गोड्डा हॉस्पिटल में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप आज-न्यूरो सर्जन तथा एम्स के हृदय रोग विशेषज्ञ रोगियों का नि:शुल्क इलाज करेंगे संवाददाता, गोड्डा रविवार को स्थानीय फसिया डेंगाल स्थित गोड्डा हॉस्पिटल में फ्री स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जायेगा. एम्स के चिकत्सक द्वारा जिलेवासियों का नि:शुल्क इलाज किया जायेगा. इनमे से मुख्य रूप से न्यूरो सर्जन […]
ओके::गोड्डा हॉस्पिटल में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप आज-न्यूरो सर्जन तथा एम्स के हृदय रोग विशेषज्ञ रोगियों का नि:शुल्क इलाज करेंगे संवाददाता, गोड्डा रविवार को स्थानीय फसिया डेंगाल स्थित गोड्डा हॉस्पिटल में फ्री स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जायेगा. एम्स के चिकत्सक द्वारा जिलेवासियों का नि:शुल्क इलाज किया जायेगा. इनमे से मुख्य रूप से न्यूरो सर्जन तथा फिजीशियन शामिल हैं. वहीं हृदय रोग के मरीजों के लिये भी अच्छे चिकित्सक द्वारा इलाज किया जायेगा. अस्पताल के निदेशक डा़ॅ नुरूद्दीन शेख ने बताया कि न्यूरो सर्जन डाॅ एस वसू जो मेडिका सुपर हॉस्पिटल कोलकाता के चिकित्सक हैं तथा हृदय रोग विशेषज्ञ हैं, इनके साथ चाइल्ड विशेषज्ञ डाॅ जेएक अहमद भी आ रहें हैं. इस दौरान मरीजों का ब्लड प्रेशर, हृदय रोग तथा तंत्रिका संबंधित बिमारी, लकवा, सिरदर्द, स्पांडलाइटिस, हड्डी व रीढ़ संबंधी बिमारी का इलाज करेंगे.