अफवाह : नमक खरीदने के लिए उमड़ी भीड़

गोड्डा : गुरुवार की देर शाम जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में नमक की कीमत में वृद्धि की अफवाह फैलने के बाद दुकानों में खरीदारों की भीड़ जमा हो गयी. दुकानदार भी अधिक मूल्य पर नमक बेचना शुरू कर दिया, कुछेक दुकानदारों ने नमक रहते हुए भी अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में ग्राहकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2013 4:09 AM

गोड्डा : गुरुवार की देर शाम जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में नमक की कीमत में वृद्धि की अफवाह फैलने के बाद दुकानों में खरीदारों की भीड़ जमा हो गयी. दुकानदार भी अधिक मूल्य पर नमक बेचना शुरू कर दिया, कुछेक दुकानदारों ने नमक रहते हुए भी अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में ग्राहकों को नमक रहते हुए भी नहीं होने की बात कह कर लौटा दिया.

एसडीओ गोरांग महतो ने अफवाह की सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस के साथ शहर तथा हाट परिसर के स्टॉक दुकानों में छापेमारी की. दुकानदारों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि कोई दुकानदार नमक का मूल्य बढ़ा कर या जमाखोरी करते हुए पकड़ा गया उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

महगामा में एक धराया

महगामा बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने पुलिस के साथ बाजार के विभिन्न दुकानों में छापेमारी कर नमक की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए नमक के स्टॉकिस्ट को गिरफ्तार किया. श्री सिन्हा ने मोहनपुर के नमक स्टॉकिस्ट महेश साह की दुकान में छापेमारी के बाद अफवाह फै लाने के आरोप में गिरफ्तार किया.

Next Article

Exit mobile version