मेहरमा : मेहरमा के पिरोजपुर चौक के समीप अनाथ युवती से छेड़छाड़ कर रहे युवक को मौके पर आस पास के लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवती कहीं जा रही थी इसी क्रम में बोआरीजोर थाना क्षेत्र के श्रीपुर निवासी युवक संजय किस्कू ने अकेले का फायदा उठा कर उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. युवती के हो हल्ला करते ही आसपास के लोग जुट गये और युवक को मौके पर दबोच लिया.
इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर संजय को गिरफ्तार कर लिया और युवती को मेडिकल जांच के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेज दिया.