???::????????? ???????? ?? ????? ???? ???
ओके::स्वास्थ्य कर्मियों की मासिक बैठक हुई –चिकित्सा पदाधिकारी ने दिये कई निर्देशतस्वीर: 01 बैठक में चिकित्सा प्रभारी व स्वास्थ्य कर्मीप्रतिनिधि, पथरगामासामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को स्वास्थ्य कर्मियों की मासिक बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पीएन दर्वे ने की. इस दौरान श्री दर्वे ने सात बिंदुओं पर कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. कहा […]
ओके::स्वास्थ्य कर्मियों की मासिक बैठक हुई –चिकित्सा पदाधिकारी ने दिये कई निर्देशतस्वीर: 01 बैठक में चिकित्सा प्रभारी व स्वास्थ्य कर्मीप्रतिनिधि, पथरगामासामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को स्वास्थ्य कर्मियों की मासिक बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पीएन दर्वे ने की. इस दौरान श्री दर्वे ने सात बिंदुओं पर कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. कहा कि संबंधित क्षेत्र के पर्यवेक्षक को आवंटित क्षेत्रों का नियमित भ्रमण करते हुये अग्रिम भ्रमण कार्य तालिका व दैनिक प्रतिवेदन समर्पित करना है. सभी क्षेत्रिय एएनएम को वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्रतिवेदित प्रतिवेदन का निरीक्षण कर एचएमआइएस एवं एमसीटीएस ऑन सुधार डाटा मैनेजर से कराना है. एनएचएम कर्मियों को अपना-अपना प्रपोजल प्रपत्र भर कर यथाशीघ्र कार्यालय में जमा करना है. नियमित टीकाकरण में सुधार के लिए अपने क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र से संबंधित जनसंख्या गांव व टोले की जनसंख्या के अलावा स्वास्थ्य उपकेंद्र की दूरी, सेविका सहायिका का नाम तथा आरआइ माइक्रो प्लान की छाया प्रति सीएचसी में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. इस दौरान कृष्णा कुमारी, सुधा कुमारी, मंजू कुमारी, मधु देवी, संजू कुमारी, आशा कुमारी आदि उपस्थित थी.
