???::?????? ??? ???? ?? ???? ??? ??? ?? ?? ?? ???

ओके::मेहरमा में वाहन की चपेट में आने से एक की मौत -अब तक नहीं हो पायी शव की शिनाख्त-पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजातस्वीर: 04 शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजती पुलिसप्रतिनिधि, मेहरमामेहरमा थाना क्षेत्र के मेहरमा-भगैया बाइपास रोड ब्रह्म स्थान के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 9:58 PM

ओके::मेहरमा में वाहन की चपेट में आने से एक की मौत -अब तक नहीं हो पायी शव की शिनाख्त-पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजातस्वीर: 04 शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजती पुलिसप्रतिनिधि, मेहरमामेहरमा थाना क्षेत्र के मेहरमा-भगैया बाइपास रोड ब्रह्म स्थान के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत दुर्घटनास्थल पर ही हो गयी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर रात अज्ञात वाहन धक्का मार कर फरार हो गया. रात में सड़क सुनसान रहने के कारण कोई भी ग्रामीण वाहन को नहीं देख पाया. धक्का लगने के बाद अज्ञात व्यक्ति ने सड़क पर ही दम तोड़ दिया. सुबह जब ग्रामीण जगे तो सड़क पर अज्ञात व्यक्ति का शव देख कर पुलिस को सूचना दी. थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह दुर्घटना स्थल पहुंचे और शव के शिनाख्त का प्रयास किया. लेकिन अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मेहरमा-भगैया बाइपास में छह माह पूर्व भी सड़क दुर्घटना में दो बच्चे की मौत हो गयी थी. बता दें कि इस रास्ते मेटल व चिप्स लोड कर सैकड़ों की संख्या में दिन व रात में हाइवा का परिचालन होता है.

Next Article

Exit mobile version