11 माह में 10 एचआइवी मरीज

गोड्डा : गोड्डा जिला में 11 माह में 10 एचआइवी पॉजिटीव रोगी मिले हैं. आंकड़े चौंकाने वाले हैं. एड्स से पीड़ित रोगियों की संख्या में इजाफा होना बेहतर संकेत नहीं है. वैसे तो एड्स दिवस पर शहर सहित प्रखंड क्षेत्रों में जागरूकता रैली निकाली गयी. लेकिन रैली में महज खानापूर्ति ही हुई. जनता के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 8:03 AM
गोड्डा : गोड्डा जिला में 11 माह में 10 एचआइवी पॉजिटीव रोगी मिले हैं. आंकड़े चौंकाने वाले हैं. एड्स से पीड़ित रोगियों की संख्या में इजाफा होना बेहतर संकेत नहीं है. वैसे तो एड्स दिवस पर शहर सहित प्रखंड क्षेत्रों में जागरूकता रैली निकाली गयी. लेकिन रैली में महज खानापूर्ति ही हुई. जनता के बीच एड्स के बारे में सचेत रहने को लेकर विभाग की ओर से आवश्यक कदम नहीं उठाया गया है.
2734 लोगों की हुई काउंसेलिंग
सदर अस्पताल के एसटीआइ सेंटर में काउंसलिंग कर लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. बताया कि 15 जनवरी से 15 नवंबर तक कुल 2734 लोगों की काउंसलिंग की गयी है. जिसमे एचआइवी टेस्ट के बाद 10 लोगों में एचआइवी पॉजिटीव पाया गया. जानकारी के अनुसार 10 एचआइवी पॉजिटीव में पांच पुरुष, चार महिलाएं व एक युवती शामिल है.
एचआइवी पॉजिटीव रोगी को भेजा जाता है देवघर व भागलुपर गोड्डा में एचआइवी पॉजिटीव रोगी पाये जाने पर बेहतर इलाज के लिए देवघर व भागलपुर एआरटी सेंटर में रेफर किया जाता है. ऐसे रोगी को पूरी जिंदगी माहवार दवा एआरटी सेंटर द्वारा उपलब्ध करायी जाती है.

Next Article

Exit mobile version