जिप प्रत्याशी ने निकाला बाइक जुलूस

ठाकुरगंगटी : प्रखंड के जिला परिषद प्रत्याशी निरंजन पोद्दार ने गुरुवार को बाइक जुलूस निकाला. जुलूस द्वारा भगैया, तेतरिया माल, खांधार, मानिकपुर आदि पंचायत के मतदाताओं से निरंजन ने अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.... वहीं जिला परिषद प्रत्याशी किरण देवी ने भी दक्षिणी क्षेत्र से प्रचार प्रसार किया और अपने पक्ष में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 6:55 AM

ठाकुरगंगटी : प्रखंड के जिला परिषद प्रत्याशी निरंजन पोद्दार ने गुरुवार को बाइक जुलूस निकाला. जुलूस द्वारा भगैया, तेतरिया माल, खांधार, मानिकपुर आदि पंचायत के मतदाताओं से निरंजन ने अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.

वहीं जिला परिषद प्रत्याशी किरण देवी ने भी दक्षिणी क्षेत्र से प्रचार प्रसार किया और अपने पक्ष में वोट मांगा. वहीं मुखिया पद के भगैया से रेजु जायसवाल, मिश्रगंगटी पंचायत से रंजना देवी, चांदा पंचायत से अवधेश ठाकुर, फुलवडिया पंचायत से सलोमी मुर्मू ने भी अपने पक्ष में वोट मांगा.