मैजिक वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार घायल
पथरगामा : थाना क्षेत्र के गांधीग्राम-खैरबन्नी मोड़ के समीप मैजिक पिकअप वाहन जेएच 18ए/6502 की चपेट में आने से साइकिल सवार सुरेंद्र माल 35 वर्ष घायल हो गया. पोड़ैयाहाट के नवाडीह का रहने वाला सुरेंद्र माल है. घायल का प्राथमिक उपचार सीएचसी में कराने के बाद डॉ पीएन दर्वे द्वारा बेहतर इलाज के लिए सदर […]
पथरगामा : थाना क्षेत्र के गांधीग्राम-खैरबन्नी मोड़ के समीप मैजिक पिकअप वाहन जेएच 18ए/6502 की चपेट में आने से साइकिल सवार सुरेंद्र माल 35 वर्ष घायल हो गया. पोड़ैयाहाट के नवाडीह का रहने वाला सुरेंद्र माल है. घायल का प्राथमिक उपचार सीएचसी में कराने के बाद डॉ पीएन दर्वे द्वारा बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.