पुनर्मतदान के लिए सीओ व बीडीओ ने संभाला कमान
गोड्डा : पथरगामा के दो पंचायत के दो वार्ड पद के लिए पुनर्मतदान को लेकर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने पूर्व संध्या ही कमान संभाल ली है. चुनाव आयोग तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर बिसाहा के पंडाटोला व भट्टाचक बूथ में तमाम कर्मियों के साथ दिन को पहले जायजा लिया एंव शुक्रवार रात के […]
गोड्डा : पथरगामा के दो पंचायत के दो वार्ड पद के लिए पुनर्मतदान को लेकर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने पूर्व संध्या ही कमान संभाल ली है. चुनाव आयोग तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर बिसाहा के पंडाटोला व भट्टाचक बूथ में तमाम कर्मियों के साथ दिन को पहले जायजा लिया एंव शुक्रवार रात के वक्त बूथ पर ही बेहतर मतदान के लिए आवश्यक विचार-विमर्श किया.