गराज में अगलगी से लाखों की क्षति
गोड्डा : गुरुवार रात शहर के भतडीहा मुहल्ला स्थित तूफान ऑटो सेंटर मोटरसाइकिल गराज में काम के दौरान अचानक आग लग जाने से लाखों रुपये के पार्ट्स जलकर राख हो गया. गराजज संचालक इसराफिल अंसारी ने नगर थाना को इसकी लिखित सूचना दी है. बताया कि गराज में रखे मोटरसाइकिल के पार्ट्स आदि मिलाकर तीन […]
गोड्डा : गुरुवार रात शहर के भतडीहा मुहल्ला स्थित तूफान ऑटो सेंटर मोटरसाइकिल गराज में काम के दौरान अचानक आग लग जाने से लाखों रुपये के पार्ट्स जलकर राख हो गया. गराजज संचालक इसराफिल अंसारी ने नगर थाना को इसकी लिखित सूचना दी है. बताया कि गराज में रखे मोटरसाइकिल के पार्ट्स आदि मिलाकर तीन लाख रुपये की क्षति हुई है.