???::???????? ??? ?? ????? ????, ??? ????-????
ओके::कार्यालय भवन का छज्जा गिरा, मची अफरा-तफरीफ्लैग-पथरगामा सीएचसी की स्थिति जर्जर तस्वीर: 04 टूटे छज्जी के बारे में बताते चिकित्सा प्रभारीप्रतिनिधि, पथरगामासोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कार्यालय भवन का छज्जे का एक बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया. इस कारण कार्यलय में अफरा-तफरी मच गयी. जिस समय छज्जा गिरा उस वक्त कार्यालय में कर्मी कार्य […]
ओके::कार्यालय भवन का छज्जा गिरा, मची अफरा-तफरीफ्लैग-पथरगामा सीएचसी की स्थिति जर्जर तस्वीर: 04 टूटे छज्जी के बारे में बताते चिकित्सा प्रभारीप्रतिनिधि, पथरगामासोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कार्यालय भवन का छज्जे का एक बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया. इस कारण कार्यलय में अफरा-तफरी मच गयी. जिस समय छज्जा गिरा उस वक्त कार्यालय में कर्मी कार्य कर रहे थे. गौरतलब है कि सीएचसी भवन काफी पुराना और जर्जर अवस्था में है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पीएन दर्वे ने बताया कि जब छज्जा टूट कर गिरा वह सीएचसी आॅउटडोर में कार्य कर रहे थे. स्वास्थ्य कर्मी से छज्जा गिरने की सूचना मिली. उन्होंने बताया कि भवन लगभग 30 वर्ष पुराना है. जिससे जगह-जगह दरारें पड़ गयी हैं. बताया कि जून माह में भी सीएचसी छत का एक हिस्सा गिरा था. छज्जा गिरने से स्वास्थ्य कर्मियों में भय व्याप्त है.
