???::???????? ??? ?????? ?? ?? ??????? ???? ????
ओके::बोआरीजोर में पोलियो के दो संदिग्ध मरीज मिलेतस्वीर: 16 व 17 पोलियो के दोनों मरीज अपने घर के आंगन मेंप्रतिनिधि, बोआरीजोरबोआरीजोर क्षेत्र में पोलियो के दो संदिग्ध मरीज मिले हैं. बोआरीजोर के बड़ा श्रीपुर पंचायत के बाड़ेटोला गांव के दो सगे भाई पोलियो से ग्रसित हैं. बाड़ेटोला निवासी सिदो किस्कू के 10 वर्षीय पुत्र मनोज […]
ओके::बोआरीजोर में पोलियो के दो संदिग्ध मरीज मिलेतस्वीर: 16 व 17 पोलियो के दोनों मरीज अपने घर के आंगन मेंप्रतिनिधि, बोआरीजोरबोआरीजोर क्षेत्र में पोलियो के दो संदिग्ध मरीज मिले हैं. बोआरीजोर के बड़ा श्रीपुर पंचायत के बाड़ेटोला गांव के दो सगे भाई पोलियो से ग्रसित हैं. बाड़ेटोला निवासी सिदो किस्कू के 10 वर्षीय पुत्र मनोज किस्कू व आठ वर्षीय ऐलबेस्टर किस्कू पोलियो से ग्रसित बताया जा रहा है. परिजनों ने बताया कि बंगाल ले जाकर बच्चों का जांच कराया है. आठ माह पूर्व बोआरीजोर के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज व जांच कराने गये थे. लेकिन चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने समझा कर वापस घर भेज दिया. दोनों बच्चा चलने में असक्षम है. जिस कारण बच्चों को परेशानी हो रही है. इधर, बोआरीजोर चिकित्सा प्रभारी डॉ जेसी निरंजन ने बताया कि कुछ माह पूर्व बच्चों का इलाज कर परिजनों को सौंप दिया गया था. बच्चों में पोलियो के लक्षण नहीं पाया गया था. मेरी जानकारी में जिले में पोलियो से ग्रसित एक भी बच्चा नहीं है. यदि इस तरह का मामला आ भी रहा है तो हम बच्चों की स्वास्थ्य जांच करायेंगे.डॉ सीके शाही, सीएस गोड्डा