???::????????? ?? ????????-??????? ????? ??? ????

ओके::ग्रामीणों ने देवदांड़-सिकटिया मार्ग जाम कियाफ्लैग-मामला ट्रैक्टर से दबकर मजदूर की मौत का-मुआवजे के पेंच में पहले दिन नहीं हो सका मामले का निबटारा -24 घंटे के बाद प्रशासन ने ली सुधितसवीर:24 ग्रामीणों को समझाते पदाधिकारी, 25 से 27 सड़क जाम करप्रतिनिधि, गोड्डा/पोड़ैयाहाटगोड्डा के देवदांड़ थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर से दबकर मजदूर की हुई मौत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 10:46 PM

ओके::ग्रामीणों ने देवदांड़-सिकटिया मार्ग जाम कियाफ्लैग-मामला ट्रैक्टर से दबकर मजदूर की मौत का-मुआवजे के पेंच में पहले दिन नहीं हो सका मामले का निबटारा -24 घंटे के बाद प्रशासन ने ली सुधितसवीर:24 ग्रामीणों को समझाते पदाधिकारी, 25 से 27 सड़क जाम करप्रतिनिधि, गोड्डा/पोड़ैयाहाटगोड्डा के देवदांड़ थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर से दबकर मजदूर की हुई मौत के 24 घंटे के बाद शव को उठाया जा सका. प्रशासन की ओर से मुआवजा मिलने के बाद परिजनों ने सड़क जाम हटाया. उसके बाद पुलिस प्रशासन ने मजदूर का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मालूम हो कि देवदांड़ थाना क्षेत्र के सिकटिया मोड़ के पास पहाड़िया टोला के जबरा पहाड़िया की मौत ट्रैक्टर के पलटने से हो गयी थी. जबरा मजदूरी कर अपना और परिवार का भरण-पोषण करता था. रविवार को ट्रैक्टर पलटने से उसकी मौत हो गयी थी. सोमवार को मुआवजा मिलने के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा लिया. वहीं ट्रैक्टर को पुलिस ने देवदांड़ थाना में जब्त कर रखा है. ग्रामीण पोड़ैयाहाट प्रखंड से मुआवजे की मांग कर रहे थे. जबकि मामला गोड्डा अंचल का था. बाद में मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों को गोड्डा अंचल का रूख करना पड़ा. इस बाबत पोड़ैयाहाट बीडीओ सह अंचलाधिकारी ने पहले मुआवजा देने से इनकार कर दिया था. बाद में गोड्डा अंचलाधिकारी ने परिजनों को 20 हजार का मुआवजा दिया साथ ही विधवा पेंशन आदि की सुविधा देने का आश्वासन दिया. तब जाकर ग्रामीणों ने जाम हटाया. ”मजदूर के परिजनो को 20 हजार का मुआवजा दिया गया है. साथ ही विधवा पेंशन भी देने की घोषणा अंचलाधिकारी गोड्डा ने की है. इसके बाद ही ग्रामीणों ने जाम हटाया. ट्रेैक्टर को जब्त कर लिया गया है.”-वरुण रजक, थाना प्रभारी, देवदांड़

Next Article

Exit mobile version