तेलीया नदी पर पुल निर्माण की मांग
बसंतराय : बसंतराय प्रखंड के रणसी चेंगई मार्ग पर तेलीया नदी पर पुल बनाने की मांग बेलडीहा पंचायत के मुखिया आफताब आलम, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष हाजी अजी उल्लाह, अविभास चंद्र ठाकुर ने की है. कहा कि पुल नहीं होने से ग्रामीणों को अधिक दूरी तय कर आना पड़ रहा है. इस पुल के बनने से […]
बसंतराय : बसंतराय प्रखंड के रणसी चेंगई मार्ग पर तेलीया नदी पर पुल बनाने की मांग बेलडीहा पंचायत के मुखिया आफताब आलम, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष हाजी अजी उल्लाह, अविभास चंद्र ठाकुर ने की है.
कहा कि पुल नहीं होने से ग्रामीणों को अधिक दूरी तय कर आना पड़ रहा है. इस पुल के बनने से दर्जनों गांव के ग्रामीणों को सुविधा होगी व समय भी बचत होगा.