???::?????? ???????? ?? ???? ?? ??? ?????? ?? ???? ????!
ओके::अज्ञात हमलावरों ने युवक के साथ मारपीट कर बाइक छीनी!फ्लैग-गोड्डा के पथरगामा थाना क्षेत्र के धमसांय की घटना-पुलिस जुटी जांच में- एसडीपीओ के निर्देश के बाद थाना प्रभारी कर रहे पड़ताल-फिलहाल पुलिस मामले को सड़क दुर्घटना से जोड़ रही है तस्वीर: 04 घायल युवक, 05 अस्पताल में घायल से पुछताछ करते थाना प्रभारीनगर प्रतिनिधि, गोड्डागोड्डा […]
ओके::अज्ञात हमलावरों ने युवक के साथ मारपीट कर बाइक छीनी!फ्लैग-गोड्डा के पथरगामा थाना क्षेत्र के धमसांय की घटना-पुलिस जुटी जांच में- एसडीपीओ के निर्देश के बाद थाना प्रभारी कर रहे पड़ताल-फिलहाल पुलिस मामले को सड़क दुर्घटना से जोड़ रही है तस्वीर: 04 घायल युवक, 05 अस्पताल में घायल से पुछताछ करते थाना प्रभारीनगर प्रतिनिधि, गोड्डागोड्डा के पथरगामा थाना क्षेत्र के सोमवार की देर रात अज्ञात हमलावरों ने एक युवक के साथ मारपीट कर बाइक छीन ली. जानकारी के अनुसार रंगमटिया गांव के रहने वाले बसंत कुमार 18 वर्ष योगिनी स्थान से अपने घर रंगमटिया लौट रहा था. परिजनों व ग्रामीणों के अनुसार धमसांय पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पर सोमवार की देर रात अज्ञात हमलावरों ने युवक के साथ मारपीट कर बिना नंबर की नयी बजाज पल्सर 150 बाइक छीन कर फरार हो गये. मंगलवार को युवक के रिश्तेदारों व ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पथरगामा थाना को दी. फिलहाल युवक का इलाज सदर अस्पताल के पुरुष वार्ड में चल रहा है.एसडीपीओ के निर्देश पर थाना प्रभारी सक्रियमंगलवार को एसडीपीओ के निर्देश पर थाना प्रभारी वंश नारायण सिंह मामले में सक्रिय हुए और सबसे पहले घटना स्थल पर पहुंच कर जांच की .बाद में सदर अस्पताल पहुंच कर युवक व उसके परिजनों से आवश्यक जानकारी ली.पुलिस मामले को सड़क दुर्घटना से जोड़ कर देख रहीबाइक छिनतई व युवक के साथ मारपीट के मामले को फिलहाल पुलिस सड़क दुर्घटना से जोड़ कर देख रही है. हालांकि पथरगामा की पुलिस हर एक पहलू पर नजर बनाये हुए है.————————–मामले का पता चलने पर पड़ताल किया जा रहा है. बाइक छिनतई व युवक से मारपीट की बात कही जा रही है. पर इस तरह की बात नहीं है. जांच की जा रही है. जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा. – वंशनारायण सिंह, थाना प्रभारी पथरगामा.
