???::???? ?? ?? ??? ???? ?? ????? ????
ओके::सड़क पर बह रहा नाला का दूषित पानी तस्वीर: 10 नाले के पानी को दिखाते ग्रामीण–ग्रामीणों को आवागमन में हो रही परेशानीप्रतिनिधि, पोड़ैयाहाटप्रखंड के मुख्य बाजार व केवट टोला में मुख्य सड़क पर ही नाला का दूषित पानी का बहाव हो रहा है. इस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लोगों […]
ओके::सड़क पर बह रहा नाला का दूषित पानी तस्वीर: 10 नाले के पानी को दिखाते ग्रामीण–ग्रामीणों को आवागमन में हो रही परेशानीप्रतिनिधि, पोड़ैयाहाटप्रखंड के मुख्य बाजार व केवट टोला में मुख्य सड़क पर ही नाला का दूषित पानी का बहाव हो रहा है. इस कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लोगों को दूषित पानी में चलकर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है. करीब पांच सौ से सात सौ की आबादी वाले टोला में अब तक सड़क नहीं बन पायी है.क्या कहते हैं ग्रामीणनाला बन जाने से ग्रामीणों को सहुलियत मिलती. नाला के अभाव में सड़क पर गंदा पानी का बहाव होता है. – पिंटू केवट, ग्रामीण.——————————नाला बनाने के लिए कई बार कार्यालयों में आवेदन दिया गया. लेकिन नतीजा सिफर रहा. -मुकेश केवट, ग्रामीण.——————————-दूषित पानी के लगातार बहाव के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.- सुरेश केवट, ग्रामीण.——————————-ग्रामीणों की परेशानी से किसी को कोई लेना-देना नहीं रह गया है. इस कारण ग्रामीणों को अधिक परेशानी हो रही है.-चंदन केवट, ग्रामीण.——————————बड़ा नाला के निर्माण कराने में पदाधिकारी व प्रतिनिधि उदासीन हैं. इससे काफी परेशानी हो रही है.-गणेश केवट, ग्रामीण.