अगलगी में तीन घर जलकर राख
अगलगी के कारणों का अब तक नहीं चला पता हजारों का नुकसान बोआरीजोर : बोआरीजोर प्रखंड के बसडीहा गांव में अगलगी की घटना में तीन घर जल कर राख हो गया. जानकारी के अनुसार बसडीहा गांव में सोमवार रात के वक्त अगलगी की घटना में सुभाष पंडित, पितांबर पंडित और फूलेश्वर पंडित का घर जलकर […]
अगलगी के कारणों का अब तक नहीं चला पता
हजारों का नुकसान
बोआरीजोर : बोआरीजोर प्रखंड के बसडीहा गांव में अगलगी की घटना में तीन घर जल कर राख हो गया. जानकारी के अनुसार बसडीहा गांव में सोमवार रात के वक्त अगलगी की घटना में सुभाष पंडित, पितांबर पंडित और फूलेश्वर पंडित का घर जलकर राख हो गया.
अगलगी की इस घटना में घर में रखा छह क्विंटल धान, एक क्विंटल चावल, कपड़े, बरतन, चौकी आदि सामान जल कर राख हो गया. घटना में तीनों घरों को मिला कर हजारों की क्षति बतायी जा रही है. हालांकि अब तक अगलगी के कारणों का पता नहीं चल सका है.
गरीबों का आशियाना जला
अगलगी प्रभावित परिवारों में अधिकतर गरीब ग्रामीण हैं. ग्रामीणों ने बताया कि अगलगी की इस घटना में घर में रखे सारे सामान जल गये. यहां तक की खाने-पीने का सामान भी जल गया है. एक-एक पाई इकट्ठा कर कुछ पैसे भी जमा किये थे वो भी इस अगलगी के भेंट चढ़ गये. अब ग्रामीण सरकारी सहायता की आस में हैं. हालांकि अगलगी के कारणों का पता नहीं चल सका है.