आपराधिक मामलों में आयी कमी
क्राइम मीटिंग के बाद एसपी ने की प्रेस वार्ता, किया दावा गोड्डा : एसपी संजीव कुमार ने बुधवार को क्राइम मीटिंग के बाद अपने कक्ष में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने जिला पुलिस विभाग की उपलब्धियां गिनायी. कहा कि जिले में आपराधिक घटनाओं में कमी आयी है और कई अपराधियों को गिरफ्तार भी किया […]
क्राइम मीटिंग के बाद एसपी ने की प्रेस वार्ता, किया दावा
गोड्डा : एसपी संजीव कुमार ने बुधवार को क्राइम मीटिंग के बाद अपने कक्ष में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने जिला पुलिस विभाग की उपलब्धियां गिनायी. कहा कि जिले में आपराधिक घटनाओं में कमी आयी है और कई अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया है. एसपी श्री कुमार ने बताया कि गत माह जिलेभर के थाना में अापराधिक घटनाओं के कुल 143 मामले दर्ज किये गये हैं. जिसमे ज्यादातर मामलों में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये अपराधियों को गिरफ्तार किया है. 22 नवंबर को सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र में पहाड़िया की हत्या हुई थी.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये 24 घंटे के अंदर हत्यारोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं दूसरी घटना में दीपावली के समय कटिहार से स्कॉर्पियो लूट कर भागने वाले गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा. अंतराज्यीय गिरोह के मास्टर माइंड दीपक चौधरी व अपराध में सहयोगी रही उसकी पत्नी मालती देवी भागलपुर निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
वहीं मेहरमा में मोटरसाइकिल लूट मामले में पुलिस ने अपराधी को डिडेक्ट कर जेल भेज दिया. साथ ही नक्सली परचा फेंकने वाले मेहरमा के सजीमुल अंसारी को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिले में समूह में मारपीट की घटना सर्वाधिक
एसपी संजीव कुमार ने इस बात को स्वीकारा कि जिले में समूह मारपीट की घटनाएं सर्वाधिक थाना में आती हैं. जमीन या फिर छोटी-छोटी बात को लेकर ग्रुप में मारपीट के मामले वास्तव में गंभीर हैं. इस दौरान डीएसपी अजीत कुमार, एसडीपीओ अभिषेक कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.