20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ??? 13 ?? ?????? ??

गोड्डा में 13 को मतगणना सेभीड़ रोकने के लिए विभिन्न प्रखंडों के लिए पंचायत की तिथि तय – सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक होगी मतगणनामतगणना के दौरान निर्धारित समय में जिप को छोड़ कर मुखिया, वार्ड तथा पंसस को निबटा कर ही रात के वक्त मतगणना कार्य होगा बंद- चुनाव में कुल […]

गोड्डा में 13 को मतगणना सेभीड़ रोकने के लिए विभिन्न प्रखंडों के लिए पंचायत की तिथि तय – सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक होगी मतगणनामतगणना के दौरान निर्धारित समय में जिप को छोड़ कर मुखिया, वार्ड तथा पंसस को निबटा कर ही रात के वक्त मतगणना कार्य होगा बंद- चुनाव में कुल 154 टेबुल, हर टेबुल पर तीन कर्मी मिला कर कुल 460 कर्मी लगेंगे कार्य में- बीडीओ के साथ 10 कर्मी व पदाधिकारी आदि मिला कर मतगणना हॉल में 700 के करीब सरकारी कर्मीतस्वीर: 28 प्रेस वार्ता के दौरान डीसी व एसपी तथा अन्य पदाधिकारीसंवाददाता, गोड्डात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना को लेकर डीसी हर्ष मंगला ने गुरुवार को संयुक्त प्रेस वार्ता की. कहा: जिले के सभी नौ प्रखंडों की मतगणना के दौैरान भीड़ को कम करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्था की गयी है. प्रत्येक प्रखंड के लिए अलग-अलग मतगणना कक्ष होगा. पोड़ैयाहाट तथा गोड्डा के लिए सर्वाधिक 28-28 टेबुल होंगे. अन्य प्रखंडों के लिए 14-14 टेबुल बनाये गये हैं.किस प्रखंड में कितने मेज और कितना चक्रमेहरमामतदान केंद्र 290 कुल टेबुल-14 कुल चक्र-21ठाकुरगंगटी – 200-14-15बोआरीजोर-277-14-20महगामा- 395-14-29बसंतराय-186-14-14पथरगामा-233-14-17गोड्डा-444-28-16पोड़ैयाहाट-374-28-14सुंदरपहाडी- 131-14-10 हैं. सुंदरपहाड़ी प्रखंड का मतगणना कार्य 14 दिसंबर के दोपहर में ही पूर्ण होने की उम्मीद है. इस कारण उस भवन में महगामा प्रखंड के जिला परिषद् निर्वाचन क्षेत्र संख्या 12 को स्थानांतरित कर मतगणना कार्य किया जायेगा. इसमें मुरलीटोक, महागामा उत्तरी, महागामा दक्षिणी, बसुआ, खदहरा माल, लहेठी, घाट गम्हरिया पंचायतों में अवस्थित मतदान केंद्र संख्या 305 से 395 कुल 91 मतदान केंद्रों की मतगणना होगी.सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक होगी मतगणनासुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक होने वाले मतगणना होगी. हर राउंड में 11 मतपेटी की वाट की गिनती होगी. पंचायत की गिनती पूरी कर ही रात के वक्त क्लोज किया जायेगा. इसके लिए निर्धारित समय आधा या एक घंटा बढ़ता है तो भी पूरा किया जायेगा. लेकिन जिला परिषद् के मतगणना के दौरान निर्धारित समय से आधी रह जाती है तो उसे दूसरे दिन पूरा किया जायेगा. मतगणना में जिला प्रशासन की ओर से तय दिन व पंचायत के लिए निर्धारित किये गये समय अनुसार ही आना है. भीड़ का को कम करने के लिए एक साथ सभी के आने पर प्रतिबंध होगा. मतगणना के दौरान दिन में आधे घंटे का लंच टाइम दिया जायेगा. मतगणना के दौरान अपने वार्ड के आधार पर काउंटिंग एजेंट का अंदर प्रवेश की अनुमति होगी. जिला प्रशासन की ओर से मतगणना में शामिल एजेंटों के लिए पेयजल की व्यवस्था टेंकर के माध्यम से की जायेगी.राजनीतिक दलों व जनप्रतिनिधियों के एजेंट बनने पर आयोग के निर्देश का पालनअगर किसी उम्मीदवार को मतगणना के लिए विधायक, सांसद, मंत्री या फिर राजनीतिक दल के लोगों को शामिल करना होगा तो इसकी अनुमति राज्य निर्वाचन आयोग से लेनी है. इसके लिए संबंधित एजेंट को परिचय पत्र रखना अनिवार्य होगा.बज्रगृह के आस-पास 25 स्थानों पर पुलिस व दंडाधिकारी की होगी प्रतिनियुक्तिशांतिपूर्ण व स्वच्छ मतगणना के लिए जिला प्रशासन की ओर से तीन स्थानों पर जांच से गुजरना पड़ेगा. गोड्डा कॉलेज के मुख्य गेट, बज्रगृह के आने के मध्य तथा मतगणना कक्ष में पूरी जांच के बाद आने दिया जायेगा. बज्रगृह के आस पास 25 स्थानों पर पुलिस तथा दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी.काउंटिंग में 154 टेबुल व कुल 700 कर्मी रहेंगे शामिलकाउंटिंग के लिए कॉलेज के चार ब्लॉक में मतगणना कार्य होगा. मैन बिल्डिंग में गोड्डा, महगामा व पथरगामा पीछे के बिल्डिंग में बसंतराय तथा साइंस ब्लॉक में ठाकुरगंगटी व मेहरमा तथा उसके बगल हॉल में सुंदरपहाड़ी व दूसरे बड़े भवन में पोड़ैयाहाट की काउंटिंग होगी. मतगणना में कुल 154 टेबुल तथा हर टेबुल पर 03 कर्मी के अलावा सभी प्रखंड के बीडीओ व उसके साथ 10-10 कर्मी सहित पदाधिकारी व अन्य सहयोगियों को मिला कर कुल 700 कर्मी एक साथ मतगणना कार्य में रहेंगे.टेबुल के सामने पहले वार्ड, पंचायत समिति व मुखिया के एजेंट के बाद जिला परिषद के एजेंट की व्यवस्था होगी. प्रत्येक टेबुल पर संबंधित उम्मीदवारों के एक एजेंट होंगे. मतगणना कर्मी के रात्रि ठहराव की व्यवस्था सरकंडा स्थित मध्य विद्यालय में की जा रही है.डीसी ने की अपील, शांतिपूर्ण मतगणना के लिए करें सहयोग डीसी श्री मंगला ने बाजार में फैल रहे विभिन्न अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि ऐसे किसी भी बातों पर ध्यान न दें . शांतिपूर्ण मतगणना के लिए प्रशासन का सहयोग करें. मतगणना कार्य में लगे कर्मियों को 13 दिसंबर की सुबह हॉल पहुंचने के बाद ही उसके टेबुल की जानकारी मिल पायेगी. दूसरे दिन ऐसे कर्मियों के टेबुल को बदल दिया जायेगा. यह व्यवस्था स्वच्छ एवं पारदर्शिता के लिए की जा रही है.किसी भी संभावनाओं के लिए तैयार है एंटी रैप फोर्स : एसपी एसपी संजीव कुमार ने कहा कि शांतिपूर्ण मतगणना के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्था की गयी है. असामाजिक तत्वों द्वारा किसी तरह की भगदड़ मचाने व आक्रोश पैदा करने की संभावनाओं को लेकर दंगा विरोधी फोर्स की व्यवस्था की गयी है. शहर में वाहनों को घुसने से प्रतिबंध के लिए गोड्डा कॉलेज के पीछे के हैलीपेड स्थान में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. कॉलेज परिसर में नो पार्किंग जॉन होगा. मतगणना के दौरान मुख्य मार्ग को भीड़ रहित किया जायेगा. सुरक्षा को लेकर जैप व जिला पुलिस के अलावा कई पार्टियों में तब्दील कर पेट्रोलिंग की व्यवस्था की जायेगी.मतगणना के दौरान शहर में 144, जुलूस तथा भीड़ पर प्रतिबंधएसडीओ सौरभ कुमार सिन्हा ने बताया कि मतगणना के दौरान शहर में विजय जुलूस तथा अन्य भीड़ पर पुरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. पूरे शहर में इसके लिए धारा 144 लागू कर पुलिस सख्त कदम उठायेगी.दो वरीय दंडाधिकारी के प्रखंडों की तब्दीलीमतगणना के लिए डीसी द्वारा पूर्व में तय वरीय दंडाधिकारी के लिए एसडीओ सौरभ कुमार सिन्हा को गोड्डा से बसंतराय प्रखंड तथा पहले तय बसंतराय के वरीय दंडाधिकारी के लिए डीसीएसआर पवन कुमार को बदल कर गोड्डा का वरीय दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें