?????-?????? ????? ?? ???? ????? ????
चांदा-मेहरमा मार्ग की नहीं सुधरी हालत तसवीर: 35 जर्जर क च्ची सड़कठाकुरगंगटी. प्रखंड के चांदा मेहरमा मार्ग की हालत जस की तस है. इस ओर सुधार नहीं होने से आवागमन करने वाले राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बता दें के कई सालों से इस मार्ग की मरम्मत नहीं हुई है. […]
चांदा-मेहरमा मार्ग की नहीं सुधरी हालत तसवीर: 35 जर्जर क च्ची सड़कठाकुरगंगटी. प्रखंड के चांदा मेहरमा मार्ग की हालत जस की तस है. इस ओर सुधार नहीं होने से आवागमन करने वाले राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बता दें के कई सालों से इस मार्ग की मरम्मत नहीं हुई है. पिछले दस सालों मे जितनी भी सरकारें आयी है किसी ने भी इस ओर मुड़ कर नहीं देखा. जनप्रतिनिधियों ने भी आज तक इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दिया. गांव के रवि,शशि,मुकेश,पंकज आदि ने सड़कों को दुरुस्त कराये जाने की मांग जिला प्रशासन से की है.