?????? ?????? ?? ????? ?? ?? ??? ???? ?????? ?? ?????? ?????? ?? ????, ???
महगामा विधायक ने सरकार से की धान क्रय केंद्र की संख्या बढ़ाने की मांग, कहाकम क्रय केंद्र खुलने से हावी होंगे बिचौलियाप्रतिनिधि, हनवारामहगामा विधायक अशोक कुमार भगत ने राज्य सरकार से धान क्रय केंद्र खोले जाने की मांग की है. इस मांग का एक पत्र सरकार को भेजा है. इस पत्र में उल्लेख किया है […]
महगामा विधायक ने सरकार से की धान क्रय केंद्र की संख्या बढ़ाने की मांग, कहाकम क्रय केंद्र खुलने से हावी होंगे बिचौलियाप्रतिनिधि, हनवारामहगामा विधायक अशोक कुमार भगत ने राज्य सरकार से धान क्रय केंद्र खोले जाने की मांग की है. इस मांग का एक पत्र सरकार को भेजा है. इस पत्र में उल्लेख किया है कि कम धान क्रय केंद्र खुलने से किसानों को वास्तविक तौर पर फायदा नहीं के बराबर मिलेगा. यदि पंचायतों के पैक्स में सही ढंग से केंद्र खोले जाते हैं तो इसका लाभ सही मायने में किसानों को मिलेगा. आैर यह केंद्र नहीं खुलने पर बिचौलिया हावी होेंगे. ऐसी स्थिति में सरकार द्वारा क्रय केंद्र खोले जाने का लाभ किसानों को नहीं मिलेगा. बताया कि सहकारिता विभाग द्वारा सिर्फ खानापूर्ति के लिए धान केंद्र खोले जा रहे हैं, ताकि विभाग व बिचौलिया को अधिक लाभ दिलाया जा सके.