पथरगामा : पथरगामा पंचायत भवन में जल सहिया को शनिवार को प्रशिक्षण दिया गया. कलस्टर चार के लेखा संधारन के तहत चार पंचायतों के जलसहियाओं ने हिस्सा लिया. इसका उद्घाटन सोनारचक पंचायत के मुखिया कर्ण सिंह व पंसस प्रदीप भगत ने संयुक्त रूप से किया.
उन्होंने जल सहिया के बीच रोकड़, बही व कीट का वितरण किया. प्रशिक्षक दीनानाथ साह ने कहा कि प्रखंड के सोनारचक, लखनपहाड़ी, घाट कुराबा, गंगटाकला पंचायत की सहियाओं को प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर सहयोगी हेमंत कुमार, मुकेश चौधरी, निरंजन यादव आदि उपस्थित थे.