खिलाड़ियों ने दिखायी प्रतिभा

गोड्डा : गुरुवार को गोड्डा गांधी मैदान में गोड्डा डिस्ट्रीक कबड्डी एसोसिएशन की ओर से एक दिवसीय सलेक्शन ट्रायल का आयोजन किया गया. अध्यक्ष अरुण कुमार साहा व संरक्षक अजीत कुमार सिंह, संजीव कुमार झा तथा कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र कुमार गांधी द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विधिवत उद्घाटन किया गया. मौके पर प्रवक्ता किरमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 6:05 AM

गोड्डा : गुरुवार को गोड्डा गांधी मैदान में गोड्डा डिस्ट्रीक कबड्डी एसोसिएशन की ओर से एक दिवसीय सलेक्शन ट्रायल का आयोजन किया गया. अध्यक्ष अरुण कुमार साहा व संरक्षक अजीत कुमार सिंह, संजीव कुमार झा तथा कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र कुमार गांधी द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विधिवत उद्घाटन किया गया.

मौके पर प्रवक्ता किरमान अंसारी, वरीय सदस्य अजीज अहमद, वैद्यनाथ देहरी, संजीत कुमार, कोषाध्यक्ष गुंजन कुमार झा, अभिजीत तनमय आदि उपस्थित थे.

इन्होंने लिया भाग : ट्रायल में आठ स्कूल कॉलेज के खिलाडि़यों ने भाग लिया. इनमें उत्क्रमित हाई स्कूल घाट बंका, सिदो कान्हु आदर्श विद्यालय ललमटिया, नवप्रभात मिशन स्कूल, गोड्डा कॉलेज, पथरगामा कॉलेज, महर्षि मेंही आदर्श विद्यालय आदि ने भाग लिया.
तीस खिलाड़ी का चयन : ट्रायल में खिलाड़ियों ने जम कर पसीना बहाते हुए प्रतिभा का प्रदर्शन किया. संघ अध्यक्ष श्री साहा ने बताया कि ट्रायल के दौरान कुल तीस बालक बालिका खिलाड़ियों का चयन किया गया है. जो राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने 18 से 20 दिसंबर तक जामताड़ा जायेंगे. श्री साहा व संरक्षक श्री सिंह द्वारा सभी खिलाड़ियों को अनुशासन में रहने व बेहतर खेल का प्रदर्शन करने की उम्मीद कर खिलाड़ियों को शुभकामना दी है.
इन खिलाडि़यों का हुआ चयन : बालक वर्ग में धमेंद्र हाजरा (कप्तान), उमा शंकर, ऋषिकेश चौधरी, राधेश्याम, सोनालाल पंडित,पवन महतो, संदीप महतो, बबलू झा, बेटवार सोरेन, मजरूल अंसारी, कुमार सौरभ, कैलाश, जाबिर, तौसिम, आलोक हैं. जबकि बालिका वर्ग में मोनालिसा कुमारी (कप्तान), सुशीला टुडू, रंजीता टुडू, विनीता मुर्मू, मंजू कुमारी, शिवांती मुर्मू, ललिता टुडू, चमेली किस्कू, सुनीता हेम्ब्रम, सुषमा सोरेन, तालाबेटी टुडू, प्रमीला सोरेन, संतोषनी, अनिता, मोनिका आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version