पुरानी रंजिश में बमबाजी, एक घायल
गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतिया पंचायत के समरूआ गांव में शुक्रवार देर रात आपसी विवाद में बमबाजी हो गयी. जिसमे एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल युवक का नाम दीपक कुमार यादव बताया जाता है. हालांकि पुलिस बमबाजी की घटना से इनकार कर रही है. मामले को लेकर घायल ने बताया कि वह […]
गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतिया पंचायत के समरूआ गांव में शुक्रवार देर रात आपसी विवाद में बमबाजी हो गयी. जिसमे एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल युवक का नाम दीपक कुमार यादव बताया जाता है. हालांकि पुलिस बमबाजी की घटना से इनकार कर रही है.
मामले को लेकर घायल ने बताया कि वह फिलहाल सुंदरपहाड़ी के डमरू मिशन में टाइल्स व मार्बल्स का काम करता है. शुक्रवार देर रात काम लौटने के बाद गांव के ही पंकज यादव व भैरो यादव ने उनके घर पहुंच कर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी. जब वह घर से बाहर निकले तो दोनों ने बम फेंक कर हत्या का प्रयास किया. हालांकि घटना में दीपक बाल-बाल बच गये. बम उनके पैर के पास गिर कर फटा.
जिससे वह जख्मी हो गये. घटना की सूचना देर रात मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी गयी. पुलिस ने देर रात मोतिया गांव पहुंच कर मामले की जानकारी ली. वहीं घायल दीपक अपनी शिकायत लेकर देर रात ही थाना पहुंच गये.
बाद में घायल को अहले सुबह अस्पताल में भरती कराया गया. दीपक ने बताया कि आरोपितों के साथ उनका पूर्व से विवाद चल रहा था. इसको लेकर मामला दर्ज किया गया था. केस उठाने की धमकी दी जा रही थी.