प्रशासन के बेहतर प्रयोग मगर कई मामले में रही चूक
गोड्डा : मतगणना के पहले दिन प्रशाासन की ओर से बेहतर प्रयोग कर लोगों को आवश्यक सुविधा पहले दिन ही कुछ मामलों में फेल रहा. जिस उम्मीद से प्रशासन की ओर से मतगणना को लेकर कई महत्वपूर्ण व्यवस्था जैसे मतगणना को कई चरण में बांटने तथा हर दिन उम्मीदवारों के एजेंटों को कम से कम […]
गोड्डा : मतगणना के पहले दिन प्रशाासन की ओर से बेहतर प्रयोग कर लोगों को आवश्यक सुविधा पहले दिन ही कुछ मामलों में फेल रहा.
जिस उम्मीद से प्रशासन की ओर से मतगणना को लेकर कई महत्वपूर्ण व्यवस्था जैसे मतगणना को कई चरण में बांटने तथा हर दिन उम्मीदवारों के एजेंटों को कम से कम काउंटिंग हॉल ले जाने की व्यवस्था थी, मतगणना की स्पीड कम होने के कारण लोगों को जानकारी नहीं मिल पायी.