???::????????? ?? ???? ??? ??????
ओके::पांडुबथान से रंभा बनी मुखिया-समर्थकों में दिखा जबरदस्त उत्साह-जमकर उड़ाया अबीर-गुलाल -भतडीहा पंचायत समिति सदस्य बनी रंजना-पंदाहा पंचायत से सुशीला को जनता ने बनाया मुखिया तस्वीर: 08 पंसस रंजना कुमारी, 09 पंसस सुशीला देवी, 10 मुखिया के समर्थक नारा लगातेनगर प्रतिनिधि, गोड्डागोड्डा कॉलेज में मतगणना के तीसरे दिन परिणाम आने के बाद मुखिया के समर्थकों […]
ओके::पांडुबथान से रंभा बनी मुखिया-समर्थकों में दिखा जबरदस्त उत्साह-जमकर उड़ाया अबीर-गुलाल -भतडीहा पंचायत समिति सदस्य बनी रंजना-पंदाहा पंचायत से सुशीला को जनता ने बनाया मुखिया तस्वीर: 08 पंसस रंजना कुमारी, 09 पंसस सुशीला देवी, 10 मुखिया के समर्थक नारा लगातेनगर प्रतिनिधि, गोड्डागोड्डा कॉलेज में मतगणना के तीसरे दिन परिणाम आने के बाद मुखिया के समर्थकों ने जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया और नारा बुलंद किया. गोड्डा प्रखंड क्षेत्र के पांडुबथान पंचायत से रंभा देवी की जीत की घोषणा होते ही इसी पंचायत के पूर्व मुखिया संजय सिंह व उनके समर्थकों द्वारा रंग गुलाल उड़ा कर नारा बुलंद किया गया. रंभा देवी ने 1263 मत लाकर जीत दर्ज की है. रंभा ने 340 मतों से वीणा देवी को हरा दिया. वहीं, सदर प्रखंड क्षेत्र के पंदाहा पंचायत में इस बार सुशीला देवी ने 809 मतों से जीत दर्ज की. सुशीला ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मुनिया देवी को 44 मतों से करारी शिकस्त दी है. मुनिया देवी को 765 मत प्राप्त हुआ है. इसी प्रखंड क्षेत्र से मखनी पंचायत से कौशल्या देवी 1401 मत लेकर मुखिया बनी हैं. कौशल्या देवी ने पूर्व मुखिया जहांआरा बीबी को 669 मतों से हराया है. जहां आरा बीबी को कुल 732 मत मिले हैं. उधर, अमरपुर पंचायत से हेमलाल किस्कू को 1463 मत देकर जनता ने मुखिया बनाने का काम किया है. जबकि नुनबट्टा पंचायत से वीणा देवी 1217 मत प्राप्त कर मुखिया बनी है. भतडीहा पंचायत समिति सीट से रंजना जीती पंचायत चुनाव में पंचायत समिति पद पर भी काफी रोचक मुकाबला रहा. भतडीहा पंचायत समिति सीट से रंजना कुमारी पहली बार 1021 वोटों से जीत कर पंचायत समिति पद पर कब्जा जमा लिया. रंजना ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी महफूज आलम को 769 मतों से हरा दिया है. महफूज को कुल 352 मत मिले हैं.